ETV Bharat / state

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और डायरेक्टर जैगम इमाम ने बढ़ाया 'आंगन' का मान, यूपी बोर्ड करेगा सम्मान

यूपी बोर्ड ने 'मिशन गौरव' के तहत चंदौली जिले से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath) और फिल्म निर्देशक सैयद जैगम इमाम का चयन किया है. यूपी बोर्ड के शताब्दी समारोह में माध्यमिक शिक्षा परिषद बढ़ाने पर दोनों को सम्मानित किया जाएगा.

जैगम इमाम और राजनाथ सिंह.
जैगम इमाम और राजनाथ सिंह.
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 5:11 PM IST

चंदौलीः यूपी बोर्ड अपने उन मेधावियों को सम्मानित करेगा, जिन्होंने उसके स्कूल के ‘आंगन’ (माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूल) से निकलकर खुद को विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित कर परिषद और घर का मान बढ़ाया है. अपनी स्थापना दिवस के 100 साल पूरे होने पर यूपी बोर्ड 'मिशन गौरव' के तहत पूरे प्रदेश से ऐसे प्रतिभाशाली व्यक्तियों की सूची तैयार की है. जिसमें जिले से केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त फिल्म निर्देशक सैयद जैगम इमाम का नाम शामिल है.

बता दें कि 1921 में स्थापित माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी समारोह मना रहा है. इस मौके पर यूपी बोर्ड से सम्बद्ध स्कूलों से निकलकर प्रदेश, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कला, साहित्य, राजनीति, चिकित्सा, शिक्षा, विज्ञान आदि क्षेत्रों में विशेष पहचान बनाने वाले शख्सियतों को यूपी बोर्ड प्रयागराज सम्मानित करेगा. इसके लिए सितंबर में प्रदेश भर के जिला विद्यालय निरीक्षकों से सूची मांगी थी. चंदौली जिले 10 लोगों की सूची यूपी बोर्ड को भेजी गई थी. अब यूपी बोर्ड मिशन गौरव के तहत राष्ट्रपति, राज्यपाल, उप मुख्यमंत्री समेत 79 प्रतिभाशाली शख्सियत को सूची में शामिल किया है.

इसे भी पढ़ें-प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा रथ को दिखाई हरी झंडी, कहा - UP में कांग्रेस आई तो बिजली बिल हाफ-कर्ज होगा माफ


इस सूची में चकिया तहसील क्षेत्र के भभौरा निवासी केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यालय के वार्ड नम्बर 14 गांधी नगर निवासी फिल्म निर्माता निर्देशक सैयद जैगम इमाम का नाम भी शामिल है. इसके अलावा चंदौली के सांसद एवं केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय का नाम वाराणसी जनपद की सूची में दर्ज है. जल्द ही प्रयागराज में आयोजित होने वाले समारोह में ऐसे शख्सियतों को यूपी बोर्ड की ओर से सम्मानित किया जाएगा.

डीआईओएस डॉ. विजय प्रकाश ने बताया कि जिले से भेजी गई सूची की स्कूटनी के बाद यूपी बोर्ड ने परिषद का मान बढ़ाने वाले जिले से दो शख्सियत का चयन किया है. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फिल्म डायरेक्टर जैगम इमाम शामिल हैं.

चंदौलीः यूपी बोर्ड अपने उन मेधावियों को सम्मानित करेगा, जिन्होंने उसके स्कूल के ‘आंगन’ (माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूल) से निकलकर खुद को विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित कर परिषद और घर का मान बढ़ाया है. अपनी स्थापना दिवस के 100 साल पूरे होने पर यूपी बोर्ड 'मिशन गौरव' के तहत पूरे प्रदेश से ऐसे प्रतिभाशाली व्यक्तियों की सूची तैयार की है. जिसमें जिले से केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त फिल्म निर्देशक सैयद जैगम इमाम का नाम शामिल है.

बता दें कि 1921 में स्थापित माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी समारोह मना रहा है. इस मौके पर यूपी बोर्ड से सम्बद्ध स्कूलों से निकलकर प्रदेश, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कला, साहित्य, राजनीति, चिकित्सा, शिक्षा, विज्ञान आदि क्षेत्रों में विशेष पहचान बनाने वाले शख्सियतों को यूपी बोर्ड प्रयागराज सम्मानित करेगा. इसके लिए सितंबर में प्रदेश भर के जिला विद्यालय निरीक्षकों से सूची मांगी थी. चंदौली जिले 10 लोगों की सूची यूपी बोर्ड को भेजी गई थी. अब यूपी बोर्ड मिशन गौरव के तहत राष्ट्रपति, राज्यपाल, उप मुख्यमंत्री समेत 79 प्रतिभाशाली शख्सियत को सूची में शामिल किया है.

इसे भी पढ़ें-प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा रथ को दिखाई हरी झंडी, कहा - UP में कांग्रेस आई तो बिजली बिल हाफ-कर्ज होगा माफ


इस सूची में चकिया तहसील क्षेत्र के भभौरा निवासी केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यालय के वार्ड नम्बर 14 गांधी नगर निवासी फिल्म निर्माता निर्देशक सैयद जैगम इमाम का नाम भी शामिल है. इसके अलावा चंदौली के सांसद एवं केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय का नाम वाराणसी जनपद की सूची में दर्ज है. जल्द ही प्रयागराज में आयोजित होने वाले समारोह में ऐसे शख्सियतों को यूपी बोर्ड की ओर से सम्मानित किया जाएगा.

डीआईओएस डॉ. विजय प्रकाश ने बताया कि जिले से भेजी गई सूची की स्कूटनी के बाद यूपी बोर्ड ने परिषद का मान बढ़ाने वाले जिले से दो शख्सियत का चयन किया है. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फिल्म डायरेक्टर जैगम इमाम शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.