चंदौली: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी गुरुवार को चंदौली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले डीडीयू रेल मंडल स्थित अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण किया. साथ ही समीक्षा बैठक कर विकास कार्यों का जायजा लिया. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि समय अनुकूल होने पर लोक लुभावनी योजनाओं को समाप्त किया जाएगा.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने विश्व बैंक की तरफ भारत की जीडीपी रेट कम होने पर कहा कि कोविड 19 ने पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है. दुनिया के साथ भारत की अर्थव्यवस्था भी माईनस में गई है. लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में 8.9 फीसदी जीडीपी ग्रोथ रेट के साथ आगे बढ़ रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी भी देश में कोविड की लहर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. आने वाले दिनों में धीरे धीरे समय अनुकूल होने पर लोक लुभावनी योजनाओं को समाप्त किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- आईपीएल में सट्टे का कारोबार करने वाले चार सट्टेबाज गिरफ्तार
वहीं, वाराणसी में अजान की तर्ज पर हनुमान चालीसा किए जाने पर उन्होंने कहा कि देश में सभी धर्म के लोगों को अपनी-अपनी पूजन पाठ करने का अधिकार है. इसलिए अगर अजान चल रहा है तो हनुमान चालीसा भी चलेगा. इसमें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप