चंदौली: जिले में दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में विपक्ष को आड़े हाथों लिया. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने लोगों को 'छपाक' मूवी देखने की सलाह दी. वहीं, नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोधियों के समर्थन को लेकर प्रियंका और राहुल को टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थक बताया.
'प्रियंका गांधी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण'
वहीं, प्रियंका गांधी के (CAA) के विरोध करने वालों से मिलने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने यह सभी सरकारों को निर्देश दिया है कि किसी भी मामले के विरोध में सरकारी संपत्ति का नुकसान नहीं करेंगे. योगी सरकार ने ऐसे लोगों पर कड़ा एक्शन लिया है, जो हिंसा और आगजनी की घटना में शामिल थे. यह बिल्कुल सही फैसला है, लेकिन देश की सबसे पुरानी पार्टी की महासचिव होकर भी हिंसा और अराजकता फैलाने वालों के समर्थन में प्रियंका और राहुल गांधी खुलकर बयान दे रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे लगता है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग का साथ होने से इनका बयान भी टुकड़े-टुकड़े में व्यक्त हो रहा है.
'नागरिकता लेने का नहीं, देने का कानून है CAA'
महेंद्र नाथ पाण्डेय ने CAA के विरोध को गलत ठहराते हुए कहा कि यह कानून बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए और वर्षों से रह रहे लोगों को नागरिकता देने का कानून है. न कि किसी की नागरिकता छीनने का कानून. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास साफ-सुथरी, ईमानदार और विकास परख मोदी सरकार के खिलाफ बोलने का कोई मुद्दा नहीं है. संघर्ष का कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए मुद्दा विहीन विपक्ष CAA पर अफवाह और भ्रम फैला रहा है. जिस तरह से CAA के पक्ष में जनसमर्थन मिल रहा है, इससे अब उनके हौसले पस्त हैं और वे अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कन्नौज: ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी भीषण आग, 21 लोग घायल
जेएनयू हिंसा पर दिया बयान
जेएनयू में छात्रों और अध्यापकों पर हुए हमले के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ अवांछित तत्व जेएनयू के अंदर प्रवेश कर गए. उन्हें चिन्हित कर लिया गया है. वहां के छात्रों के साथ मंत्रालय लगातार संवाद कर रहा है. हालांकि उनकी गिरफ्तारी के सवाल को मंत्री जी टाल गए.
लखनऊ में अखिलेश यादव ने अपने तमाम समर्थकों को 'छपाक मूवी' दिखाई. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए सभी को यह मूवी देखने की सलाह दी और कहा कि इस मूवी में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. दरअसल, दीपिका पादुकोण जेएनयू में छात्रों और अध्यापकों के साथ हुई हिंसा के बाद उनके समर्थन में वहां पहुंचीं थीं. जिसके बाद दीपिका की मूवी 'छपाक' का विरोध शुरू हो गया. तो वहीं विपक्षी दल इसके समर्थन में उतर आए.
'दिल्ली में बनेगी बीजेपी सरकार'
दिल्ली विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावी ढंग से चुनाव की तैयारियां कर रही है.चुनाव हम जीतेंगे और सरकार बनाएंगे.