चन्दौली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के अधिकारियों में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब पटना की तरफ से आ रही एक के बाद एक लगातार दो ट्रेनों पर अवांछनीय तत्वों द्वारा पथराव की सूचना मिली. ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही तत्काल रेलवे के अधिकारियों सहित आरपीएफ बल ने ट्रेन को अटेंड किया. दोनों घटनाओं में ट्रेन के कोच के शीशे टूट गए, वहीं राहत की बात यह रही कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ. तत्काल संबंधित विभाग द्वारा कोच के टूटे हुए शीशों की अस्थाई मरम्मत कर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया.
बताया गया कि मंगलवार की देर रात पटना की तरफ से आ रही ट्रेन संख्या 02367 विक्रमशिला एक्सप्रेस पर बिहियां के समीप अवांछनीय तत्वों द्वारा पथराव किया गया. इसके कुछ ही समय बाद पीछे आ रही ट्रेन संख्या 05126 पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस पर भी बिहियां के समीप ही अवांछनीय तत्वों द्वारा पुनः पथराव किया गया. चलती ट्रेन में अचानक हुए पथराव के कारण यात्रियों में भय का माहौल व्याप्त रहा. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया.
डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन संख्या 02367 विक्रमशिला एक्सप्रेस (BGP-ANVT ) के प्लेटफार्म संख्या आठ पर और कुछ ही देर बाद ट्रेन संख्या 05126 पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के प्लेटफार्म संख्या सात पर पहुंचते ही रेलवे के अधिकारियों एवं आरपीएफ बल द्वारा तत्काल अटेंड किया गया. विक्रमशिला एक्सप्रेस के कोच संख्या A-1 के बर्थ संख्या 17-18 का साइड शीशा पूर्ण रूप से टूट गया था. वहीं जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच के कुर्सीयान (191520) के बर्थ संख्या 61, 66 और 67 का साइड शीशा आंशिक रूप से टूट गया था. मौके पर पहुंचे अधिकारी और कर्मचारियों ने दोनों ट्रेनों के कोच के शीशे को अस्थाई रूप से रिपेयर कर ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया.
वहीं विक्रमशिला एक्सप्रेस बर्थ पर विनीता चौरसिया और जिया चौरसिया जमालपुर से दिल्ली के लिए सफर कर रहीं थीं. जिन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि बिहियां रेलवे स्टेशन के समीप किसी व्यक्ति द्वारा पथराव किया गया. हालांकि हमें चोट नहीं लगी है और न ही किसी प्रकार का हमारा नुकसान हुआ है. इसके अलावा जनशताब्दी एक्सप्रेस के बर्थ पर यात्रा कर रहे हितेन नामक यात्री ने भी बताया कि बिहियां रेकवे स्टेशन के पास अचनाक पथराव किया गया. ट्रेन में किसी यात्री को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी थी.
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि कंट्रोल से सूचना मिली थी कि विक्रमशिला एक्सप्रेस व जनशताब्दी एक्सप्रेस कोच के दो शीशे टूटे हुए हैं. डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने के बाद टूटे हुए शीशे की मरम्मत कराई गई. जिसके बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई.