ETV Bharat / state

उदित राज का सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- यस बैंक अंबानी को बेचने की सरकार की साजिश

यस बैंक संकट को लेकर पूर्व सांसद डॉ. उदितराज ने सरकार को घेरा. उनका कहना है कि यह सारा खेल यस बैंक अंबानी को बेचने के लिए खेला जा रहा है.

etv bharat
उदित राज का यश बैंक पर बयान
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 9:25 PM IST

चंदौली: यस बैंक में चल रहे संकट को लेकर पूर्व सांसद डॉ. उदितराज ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण के लिए सरकार जिम्मेदार है. यह सारा खेल यस बैंक अंबानी को देने के लिए किया जा रहा है.

बैंक अंबानी को बेचेगी सरकार
उन्होंने कहा कि अंबानी विश्व के बड़े पूंजीपतियों में हैं लेकिन उनके पास अभी तक कोई बैंक नहीं है. इस बात का अंबानी को पछतावा है. जिसे लेकर सरकार उन्हें देने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार पहले इस बैंक को डुबाया जाएगा. उसके बाद इसका इंफ्रास्ट्रक्चर अंबानी को दिया जाएगा और उनसे ही बैंक को खरीदने के लिए कहा जाएगा, लेकिन इन सब के बीच जनता को परेशान होना पड़ेगा.

उदितराज का यस बैंक पर बयान.

नेताओं की बयानबाजी पर कटाक्ष
डॉ. उदितराज ने कोरोना को लेकर बीजेपी नेताओं की तरफ गोमूत्र और गोबर से इलाज किये जाने की बयानबाजी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि देश की 70 फीसदी आबादी को धर्म के नशे में हमेशा के लिए डुबो कर रख दिया है. दिल्ली में जो दंगा हुआ इससे दुनियाभर में भारत की छवि काफी गिरी है. ओआईसी, गल्फ कंट्री जो कभी भारत के खिलाफ नहीं गए. वह भी आज खिलाफ हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना : दिल्ली में एक और मामले की पुष्टि, संख्या बढ़कर 31 हुई

ट्रंप के भारत दौरे पर साधा निशाना
डॉ. उदितराज ने दिल्ली हिंसा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे पर निशाना साधा. दिल्ली हिंसा के दौरान ट्रम्प भारत आये थे. यहां से तो बचकर चले गए, लेकिन अमेरिका में पहुंचे तो घिर गए. उनसे पूछा गया कि सरकार मार काट मचा रही थी, तो बोले क्यों नहीं.

उदितराज का बयान.
नागरिकता कानून को लेकर कसा तंजनागरिकता कानून को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा पर सरकार की सबसे बड़ी फजीहत संयुक्त राष्ट्र में हुई. यहां अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी है. धर्म के आधार पर नागरिकों से भेदभाव क्यों हो रहा है. इस मामले को लेकर पूरी दुनिया हमारे खिलाफ हो गई है. पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी के पास हिन्दू-मुस्लिम के अलावा कोई चारा नहीं है.

चंदौली: यस बैंक में चल रहे संकट को लेकर पूर्व सांसद डॉ. उदितराज ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण के लिए सरकार जिम्मेदार है. यह सारा खेल यस बैंक अंबानी को देने के लिए किया जा रहा है.

बैंक अंबानी को बेचेगी सरकार
उन्होंने कहा कि अंबानी विश्व के बड़े पूंजीपतियों में हैं लेकिन उनके पास अभी तक कोई बैंक नहीं है. इस बात का अंबानी को पछतावा है. जिसे लेकर सरकार उन्हें देने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार पहले इस बैंक को डुबाया जाएगा. उसके बाद इसका इंफ्रास्ट्रक्चर अंबानी को दिया जाएगा और उनसे ही बैंक को खरीदने के लिए कहा जाएगा, लेकिन इन सब के बीच जनता को परेशान होना पड़ेगा.

उदितराज का यस बैंक पर बयान.

नेताओं की बयानबाजी पर कटाक्ष
डॉ. उदितराज ने कोरोना को लेकर बीजेपी नेताओं की तरफ गोमूत्र और गोबर से इलाज किये जाने की बयानबाजी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि देश की 70 फीसदी आबादी को धर्म के नशे में हमेशा के लिए डुबो कर रख दिया है. दिल्ली में जो दंगा हुआ इससे दुनियाभर में भारत की छवि काफी गिरी है. ओआईसी, गल्फ कंट्री जो कभी भारत के खिलाफ नहीं गए. वह भी आज खिलाफ हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना : दिल्ली में एक और मामले की पुष्टि, संख्या बढ़कर 31 हुई

ट्रंप के भारत दौरे पर साधा निशाना
डॉ. उदितराज ने दिल्ली हिंसा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे पर निशाना साधा. दिल्ली हिंसा के दौरान ट्रम्प भारत आये थे. यहां से तो बचकर चले गए, लेकिन अमेरिका में पहुंचे तो घिर गए. उनसे पूछा गया कि सरकार मार काट मचा रही थी, तो बोले क्यों नहीं.

उदितराज का बयान.
नागरिकता कानून को लेकर कसा तंजनागरिकता कानून को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा पर सरकार की सबसे बड़ी फजीहत संयुक्त राष्ट्र में हुई. यहां अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी है. धर्म के आधार पर नागरिकों से भेदभाव क्यों हो रहा है. इस मामले को लेकर पूरी दुनिया हमारे खिलाफ हो गई है. पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी के पास हिन्दू-मुस्लिम के अलावा कोई चारा नहीं है.
Last Updated : Mar 6, 2020, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.