चंदौली: गणेश प्रतिमा विसर्जन (ganesh idol immersion) के दौरान शुक्रवार रात को 2 पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक पक्ष द्वारा मारपीट और पथराव किया गया. साथ ही उपद्रवियों ने बस्ती में घुसकर मारपीट की. इस घटना में 6 लोग घायल हो गए. वहीं, कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सूचना के बाद पहुंची अलीनगर व मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मोर्चा संभाला. वहीं, संभ्रांत लोगों के बीच-बचाव के बाद किसी तरह माहौल शांत हुआ. फिलहाल एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. वहीं, घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, अलीनगर में गणेश महोत्सव (ganesh idol immersion) के तहत गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी. शुक्रवार को डीजे के साथ विसर्जन के लिए जुलूस निकाला जा रहा था. यह जुलूस मुस्लिम बस्ती से होकर गुजर ही रहा था. तभी अचानक दो पक्ष के लोग भिड़ गए. बताया जा रहा है कि सीओ कार्यालय से कुछ ही दूरी पर जुलूस में एक आवारा पशु घुस गया, जिससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई.
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, 4 की मौत 6 घायल
एक पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि दूसरे वर्ग के लोगों ने जानबूझकर पशु को जुलूस की तरफ छोड़ दिया. इसी बात पर विवाद बढ़ा और दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई. मौके का फायदा उठाते हुए उपद्रवियों ने जमकर तांडव मचाया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बहरहाल, इस पूरे मामले में भले ही चंदौली पुलिस ने समय रहते डैमेज कंट्रोल कर लिया. लेकिन, इस मामले में अलीनगर पुलिस की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने के बावजूद पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की व्यवस्था नहीं कि गई थी. ऐ