चंदौली: जनपद के पीडीडीयू नगर में बुधवार को कोरोना के 124 मरीज सामने आए हैं, वहीं पूरे जनपद में 336 पॉजिटिव केस मिले हैं. इस दौरान संक्रमण से 2 लोगों के मौत की भी सूचना है. इन आंकड़ों को देख कर ये कहा जा सकता है कि पीडीडीयू नगर पालिका और पुलिस की नगर में बड़ी लापरवाही है. खुशी की बात यह है कि आज 37 व्यक्ति स्वस्थ्य भी हुए हैं.
नहीं हो रहा कोविड नियमों का पालन
दरसअल पीडीडीयू नगर के सरकारी अस्पताल में वैक्सीनेशन तथा कोविड टेस्ट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. वहीं नवरात्रि त्योहार के मद्देनजर मंदिरों में हो रही भक्तों की भीड़ पर भी प्रशासन का कोई कंट्रोल नहीं है. इसके अलावा जनपद में धारा 144 लागू होने के बावजूद भी नगर के विभिन्न जगहों पर भीड़ कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रहा है. यही कारण है कि पीडीडीयू नगर में रिकॉर्ड तोड़ कोविड पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. हालांकि डीएम के आदेश के बाद नगर पालिका द्वारा नगर को सैनिटाइज़ किया गया है.
बता दें कि जनपद में कोविड जांच हेतु गुरुवार को कुल 1904 नमूने संग्रहित किये गए. इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 6291 केस व इनमें एक्टिव केस की संख्या 1170 है. 5045 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं और अब तक कुल 76 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है.