चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में गुरुवार को दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक दुर्घटना में ट्रक का क्लीनर घायल हो गया.
ट्रक बनाते समय हुआ हादसा
मुगलसराय नगर से गिट्टी लादकर बिहार के कर्मनाशा जा रहा ट्रक गुरुवार की सुबह हाइवे पर फुटिया गांव के पास खराब हो गया. इसके बाद शहाबगंज थाना क्षेत्र के सिंघरौल गांव निवासी मैकेनिक रामाश्रय चौहान हाइवे पर खराब ट्रक की मरम्मत कर रहे थे. इसी बीच वाराणसी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार दूसरे ट्रक ने ट्रक को धक्का मार दिया. जिसमें दबकर मैकेनिक की मौके पर ही मौत हो गई.
मुआवजे की मांग को लेकर एनएच किया जाम
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए. पुलिस ने घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक चालक को वाहन समेत पकड़ लिया. मैकेनिक की मौत से आहत परिजन मौके पर ही मुआवजा और परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग पर अड़ गए. कोतवाल ने लोगों को समझाकर शांत कराया.
रेस्क्यू कर निकाला गया ड्राइवर का शव
दूसरी घटना गुरुवार की सुबह में नेशनल हाइवे पर झांसी गांव के पास हुई. बिहार की ओर से आ रहे ट्रक चालक ने सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक में टक्कर मार दी. इससे ट्रक का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में ट्रक चालक श्यामवीर निवासी मथुरा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि क्लीनर धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से केबिन कटवाकर चालक के शव के साथ घायल क्लीनर को बाहर निकाला. घायल क्लीनर को जिला अस्पताल भेजकर भर्ती कराया गया है.