चंदौलीः प्रदेश सरकार शराब तस्करी की घटनाओं को कम करने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. लेकिन शराब तस्करी जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए तस्कर नए-नए उपाय खोज रहे हैं. जिला चंदौली में पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब ले जाते दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. शराब तस्कर एम्बुलेंस से अंग्रेजी शराब की खेप ले जा रहे थे.
क्या है पूरा मामला-
- घटना जिला चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की है.
- पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया था.
- पुलिस ने चेकिंग के दौरान एम्बुलेंस में शराब छिपाकर ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
- पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 145 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है.
- पुलिस द्वारा बरामद की गई शराब की कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ेः दीनदयाल नगर पालिका बोर्ड की बैठक, दुकानदारों की लीज बढ़ाने के लिये शासन को भेजा पत्र
तस्करी करके ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब को एम्बुलेंस से बरामद किया गया है. जिसमें कई प्रकार के ब्रांड की शराब है. दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गई शराब को वाराणसी से बिहार ले जाया जा रहा था. इनके खिलाफ मामला दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
-हेमन्त कुटियाल, एसपी