चंदौली: यातायात पुलिस के तमाम जागरूकता अभियान के बावजूद सड़क हादसों में कमी होती नहीं दिखाई दे रही है. जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के डबरिया गांव के समीप रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां सोमवार को बाइक सवार दो युवकों की खंभे से टकरा कर मौत हो गई. वहीं मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
यह है पूरा मामला
धानापुर थाना क्षेत्र के हिनौता निवासी राजकुमार और मेघनाथ बाइक से धानापुर से अपने घर जा रहे थे. तभी डबरिया से पहले स्थित मंदिर के पास अनियंत्रित होकर बाइक खंभे से जा टकराई. टक्कर इतनी तेज हुई कि आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकठ्ठा हो गए. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. साथ ही एंबुलेंस को सूचना भी दी गई. इस घटना में मेघनाथ की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि राजकुमार को तड़पता देख उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां कुछ देर बाद चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें-निर्यातक बना चंदौली, पूर्वांचल भर को दे रहा 'ऑक्सीजन'
चिकित्सकों ने बताया कि दोनों ही युवकों के सर में गंभीर चोटें आई हैं. साथ ही दाहिने हाथ मे ज्यादा चोट आईं थी. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश चंद्र तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.