ETV Bharat / state

चंदौली: दो डिप्टी एसपी और 23 सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र बदले - एसपी हेमंत कुटियाल

उत्तर प्रदेश के चंदौली में एसपी हेमंत कुटियाल ने डिप्टी एसपी और सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. दो डिप्टी एसपी और 23 सब इंस्पेक्टर का तबादला हुआ.

एसपी हेमंत कुटियाल.
एसपी हेमंत कुटियाल.
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 7:37 AM IST

चंदौली: जिले में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए एसपी हेमंत कुटियाल ने बड़ा फेरबदल किया है. दो डिप्टी एसपी और 23 सब इंपेक्टर से को इधर से उधर किया गया है. जिसमें चकिया सीओ जगतराम कनौजिया को क्षेत्राधिकारी चकिया से क्षेत्राधिकारी यातायात व कार्यालय सर्किल मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि क्षेत्राधिकारी सर्किल मुख्यालय रहीं प्रीती त्रिपाठी को क्षेत्राधिकारी चकिया बनाया गया है.

23 सब इंस्पेक्टर बदले

एसपी चंदौली हेमन्त कुटियाल ने थाने और चौकी पर तैनात दारोगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है, तो वहीं लाइन में तैनात रहे लोगों को नवीन तैनाती दी है. जिसमें सुरेंद्र यादव को पुलिस लाइन से थाना चंदौली, धर्मेंद्र कुमार पुलिस लाइन से चाौकी प्रभारी डेढ़ावल सकलडीहा, हरिकेश सिंह पुलिस लाइन से चाौकी प्रभारी कस्बा चकिया, मनोज कुमार राय पुलिस लाइन से थाना कंदवा, अवध बिहारी यादव पुलिस लाइन से चाौकी प्रभारी लौंदा अलीनगर, लक्षमण सिंह पुलिस लाइन से थाना नौगढ़, धनराज सिंह पुलिस लाइन से चाौकी प्रभारी महुअर कला बलुआ, संतोष कुमार त्रिपाठी को पुलिस लाइन से थाना मुगलसराय, राजनारायण पांडेय थाना धीना से थाना अलीनगर, अशोक कुमार तिवारी थाना कंदवा से चाौकी प्रभारी कूड़ाबाजार मुगलसराय, दीपक कुमार चाौकी प्रभारी आलू मिल से थाना सैयदराजा, लालमुनी पेशी अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन से प्रभारी 1090, मधुसूदन राय चौकी प्रभारी कस्बा चकिया से थाना इलिया पर भेजा गया है.

इसके अलावा संतोष कुमार चाौकी प्रभारी कचहरी चंदौली से थाना चकिया, देवेंद्र कुमार साहू थाना चंदौली से थाना बबुरी, महफूज खां थाना धानापुर से थाना नौगढ़, राजकुमार पांडेय थाना मुगलसराय से थाना सैयदराजा, सत्यनारायण शुक्ला चाौकी प्रभारी लौंदा अलीनगर से थाना सैयदराजा, अखंड प्रताप सिंह चौकी प्रभारी डेढ़ावल से चाौकी प्रभारी कचहरी चंदौली, जयकरन सरोज थाना इलिया से थाना बलुआ, श्रीकांत पांडेय चौकी प्रभारी कूड़ा बाजार से चौकी प्रभारी आलूमिल अलीनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि अलावा चंद्रदेव राम को थाना सकलडीहा से हटाकर लाइन भेजा गया है. रामनयन यादव को थाना चकरघट्टा से हटाकर नई तैनाती दी गई है.

चंदौली: जिले में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए एसपी हेमंत कुटियाल ने बड़ा फेरबदल किया है. दो डिप्टी एसपी और 23 सब इंपेक्टर से को इधर से उधर किया गया है. जिसमें चकिया सीओ जगतराम कनौजिया को क्षेत्राधिकारी चकिया से क्षेत्राधिकारी यातायात व कार्यालय सर्किल मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि क्षेत्राधिकारी सर्किल मुख्यालय रहीं प्रीती त्रिपाठी को क्षेत्राधिकारी चकिया बनाया गया है.

23 सब इंस्पेक्टर बदले

एसपी चंदौली हेमन्त कुटियाल ने थाने और चौकी पर तैनात दारोगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है, तो वहीं लाइन में तैनात रहे लोगों को नवीन तैनाती दी है. जिसमें सुरेंद्र यादव को पुलिस लाइन से थाना चंदौली, धर्मेंद्र कुमार पुलिस लाइन से चाौकी प्रभारी डेढ़ावल सकलडीहा, हरिकेश सिंह पुलिस लाइन से चाौकी प्रभारी कस्बा चकिया, मनोज कुमार राय पुलिस लाइन से थाना कंदवा, अवध बिहारी यादव पुलिस लाइन से चाौकी प्रभारी लौंदा अलीनगर, लक्षमण सिंह पुलिस लाइन से थाना नौगढ़, धनराज सिंह पुलिस लाइन से चाौकी प्रभारी महुअर कला बलुआ, संतोष कुमार त्रिपाठी को पुलिस लाइन से थाना मुगलसराय, राजनारायण पांडेय थाना धीना से थाना अलीनगर, अशोक कुमार तिवारी थाना कंदवा से चाौकी प्रभारी कूड़ाबाजार मुगलसराय, दीपक कुमार चाौकी प्रभारी आलू मिल से थाना सैयदराजा, लालमुनी पेशी अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन से प्रभारी 1090, मधुसूदन राय चौकी प्रभारी कस्बा चकिया से थाना इलिया पर भेजा गया है.

इसके अलावा संतोष कुमार चाौकी प्रभारी कचहरी चंदौली से थाना चकिया, देवेंद्र कुमार साहू थाना चंदौली से थाना बबुरी, महफूज खां थाना धानापुर से थाना नौगढ़, राजकुमार पांडेय थाना मुगलसराय से थाना सैयदराजा, सत्यनारायण शुक्ला चाौकी प्रभारी लौंदा अलीनगर से थाना सैयदराजा, अखंड प्रताप सिंह चौकी प्रभारी डेढ़ावल से चाौकी प्रभारी कचहरी चंदौली, जयकरन सरोज थाना इलिया से थाना बलुआ, श्रीकांत पांडेय चौकी प्रभारी कूड़ा बाजार से चौकी प्रभारी आलूमिल अलीनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि अलावा चंद्रदेव राम को थाना सकलडीहा से हटाकर लाइन भेजा गया है. रामनयन यादव को थाना चकरघट्टा से हटाकर नई तैनाती दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.