चंदौली: दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (Deen Dayal Upadhyay Junction) पर रेल परिचालन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जंक्शन पर ट्रेन के एक्सल का नट-बोल्ट ठीक करते समय रेल कर्मचारी (Railway Staff) के ऊपर से ट्रेन गुजर गई. आनन फानन में वहां मौजूद अन्य कर्मियों ने दौड़कर ट्रेन की चेन पुलिंग की. इसके बाद कर्मचारियों को बाहर निकाला गया. इस दौरान सूझबूझ का परिचय देते हुए वह रेल पटरी के बीच में लेट गया, जिससे ट्रेन उनके ऊपर से निकल गई.
घटना की जानकारी के बाद रेल महकमे में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. यह घटना गुरुवार की रात की है, लेकिन रविवार को रेलकर्मी के ऊपर से ट्रेन गुजरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल हल्दिया से आनंद विहार जा रही स्पेशल ट्रेन गुरुवार की रात दस बजे दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह पर पहुंची. जांच के दौरान कैरेज एंड वैगन विभाग के कर्मियों ने देखा कि ट्रेन के स्लीपर कोच एस-5 के नीचे हाट एक्सल का नट ढीला है. इसके बाद दो कर्मचारी कोच के नीचे जाकर इसे ठीक करने लगे. इसी बीच ट्रेन खुल गई. इस पर खुद को बचाने के लिए कर्मचारी पटरी के बीच लेट गए. वहां मौजूद अन्य कर्मियों ने दौड़ कर ट्रेन में घुस कर चेन पुलिंग की.
इसके बाद कर्मचारियों को बाहर निकाला गया. विभागीय कर्मियों ने इसका वीडियो भी बनाया था.लेकिन इतनी बड़ी घटना के बाद भी अभी तक लापरवाह कर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. पूरे घटनाक्रम का वीडियो रविवार को वायरल होने के बाद अब अधिकारियों में खलबली है.
दरअसल, नियम के अनुसार खड़ी ट्रेन के नीचे मरम्मत के पूर्व स्टेशन मास्टर को सूचना दी जाती है. इससे मरम्मत होने तक सिग्नल लाल रहता है. मरम्मत के बाद ही ट्रेन आगे बढ़ाई जाती है. लेकिन ऐसा नहीं किया गया.
इस बाबत दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेल डिवीजन के पीआरओ मोहम्मद इकबाल ने बताया की स्पेशल ट्रेन 4065 दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची, जहां कैरेज एंड वैगन खामियों को दूर करने के लिए रेलकर्मी लगे हुए थे. इस दौरान ट्रेन टाइमिंग होते ही आगे की ओर बढ़ गई. हालांकि तत्काल ट्रेन को रोक लिया गया. लेकिन लापरवाही के आरोप में कंसर्न सुपरवाइजर को सस्पेंड किये जाने के साथ ही उच्च स्तरीय कमेटी को जांच सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.