ETV Bharat / state

गृह कलह से तंग आकर गंगा में कूदी 2 सगी बहनें, देवदूत बनकर आए मछुआरों ने बचाई जान - etv bharat up news

चंदौली में घरेलू कलह से त्रस्त होकर मंगलवार को दो बहनों ने बलुआ पक्का पुल (baluwa pakka pool) से गंगा नदी में छलांग लगा दी. मछुआरों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों बहनों को बचा लिया. पिता की गंदी आदतों और कलह के चलते ऐसा खौफनाक कदम उठाया गया (terrible step taken).

गृह कलह से तंग आकर गंगा में कूदी 2 सगी बहनें
गृह कलह से तंग आकर गंगा में कूदी 2 सगी बहनें
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 7:27 PM IST

चंदौली : बलुआ थाना क्षेत्र की रहने वाली दो बहनों ने घरेलू कलह से त्रस्त होकर मंगलवार को बलुआ पक्का पुल (baluwa pakka pool) से गंगा नदी में छलांग लगा दी. नदी में मछली मार रहे मछुआरों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों बहनों को बचा लिया. एक लड़की की हालत गंभीर है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों को चहनिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनिया (Primary Health Center Chahaniya) में भर्ती कराया. जहां उपचार के बाद एक लड़की को उसके घर भेज दिया गया जबकि दूसरी लड़की की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

इसे भी पढे़ंः कानपुर : गृह कलह के चलते सिपाही ने लगाई गंगा में छलांग


दोनों बहनों की शादी पहले हो चुकी है. परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है. इसके चलते दोनों बहनें गांव की महिलाओं के कपड़ों की सिलाई करके परिवार का पालन करती हैं लेकिन उनकी शादी व तमाम तरह की बातों को लेकर रोजाना कलह होता था, जिससे तंग आकर मंगलवार को दोनों बहनों ने यह कदम उठाया.

उसी दौरान मछली मार रहे मछुआरों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों बहनों को गंगा नदी में कूदकर उन्हें बचा लिया. परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण दोनों बहनें सिलाई करके जीविकोपार्जन करती हैं. पिता की गंदी आदतों और कलह के चलते ऐसा खौफनाक कदम उठाया गया.

इस बारे में बलुआ थाना प्रभारी मिथिलेश तिवारी ने बताया कि दोनों बहनों को मछुआरों ने बचा लिया गया, जिनका इलाज चल रहा है. साथ ही घटना के पीछे की वजहों की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली : बलुआ थाना क्षेत्र की रहने वाली दो बहनों ने घरेलू कलह से त्रस्त होकर मंगलवार को बलुआ पक्का पुल (baluwa pakka pool) से गंगा नदी में छलांग लगा दी. नदी में मछली मार रहे मछुआरों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों बहनों को बचा लिया. एक लड़की की हालत गंभीर है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों को चहनिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनिया (Primary Health Center Chahaniya) में भर्ती कराया. जहां उपचार के बाद एक लड़की को उसके घर भेज दिया गया जबकि दूसरी लड़की की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

इसे भी पढे़ंः कानपुर : गृह कलह के चलते सिपाही ने लगाई गंगा में छलांग


दोनों बहनों की शादी पहले हो चुकी है. परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है. इसके चलते दोनों बहनें गांव की महिलाओं के कपड़ों की सिलाई करके परिवार का पालन करती हैं लेकिन उनकी शादी व तमाम तरह की बातों को लेकर रोजाना कलह होता था, जिससे तंग आकर मंगलवार को दोनों बहनों ने यह कदम उठाया.

उसी दौरान मछली मार रहे मछुआरों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों बहनों को गंगा नदी में कूदकर उन्हें बचा लिया. परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण दोनों बहनें सिलाई करके जीविकोपार्जन करती हैं. पिता की गंदी आदतों और कलह के चलते ऐसा खौफनाक कदम उठाया गया.

इस बारे में बलुआ थाना प्रभारी मिथिलेश तिवारी ने बताया कि दोनों बहनों को मछुआरों ने बचा लिया गया, जिनका इलाज चल रहा है. साथ ही घटना के पीछे की वजहों की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.