ETV Bharat / state

'न्याय आपके द्वार' के तहत डेढ़ दर्जन मामलों का किया गया निस्तारण - चंदौली न्याय आपके द्वार

चंदौली में 'न्याय आपके द्वार' के तहत कई केसों को सुलझाया गया. इस सेवा से लोगों को राहत मिली. वहीं, फरियादियों को लंबी लाइन लगाना नहीं पड़ रहा है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 9, 2021, 5:14 AM IST

चंदौली: जिले में कोरोना महामारी के दौरान गांव के पीड़ितों को अपनी समस्या के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा. शिकायत के बाद फरियादियों को 'न्याय आपके द्वार' मुहिम के तहत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने शनिवार को एक दर्जन गांव के 17 मामलों का मौके पर पहुंचकर निस्तारण कराया. मजिस्ट्रेट की इस पहल से जहां कोरोना महामारी काल में तहसील आने से निजात मिल रहा है. वहीं लोगों द्वारा इस पहल की सराहना की जा रही है.

यह भी पढ़ें: चंदौली में एक हफ्ते में शुरू हो जाएंगे 6 ऑक्सीजन प्लांट, मशीनों का इंतजार

17 मामलों का किया निस्तारण
जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा 'न्याय आपके द्वार' अभियान को गति देते हुए सकलडीहा तहसील क्षेत्र में मुहिम शुरू किया गया है. इसी क्रम में शनिवार को क्षेत्र चहनिया, रमौली, रामपुर, फलैता, नौदर, धरॉव, हिंगुतर, जगदीशपुर, कवई पहाहड़पुर, असवरिया, कमलापुर, सकलडीहा, ईटवा सहित 11 गांव के कुल 17 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया.

सब लोग कर सराहना
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की इस पहल से जहां लेागों को तहसील का चक्कर काटने से निजात मिला है. वहीं अधिकारी की इस पहल की लोग सराहना भी करने से चुक नहीं रहे हैं. इस मौके पर राजस्व निरीक्षक सहित क्षेत्रीय लेखपाल भी मौजूद रहे.

पूर्व की तैनाती में काफी सफल रहा है यह अभियान
गौरतलब है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा पूर्व में बस्ती और हाथरथ जनपद में न्याय आपके द्वार के तहत हजारों लोगों को न्याय दिला चुके है. उनका कहना है कि जमीनी विवाद को बिना भुस्थलीय निरीक्षण निपटारा कर पाना मुश्किल होता है. ऐसे में स्थलीय निरीक्षण के बाद स्थिति का जायजा लेते हुए मौके पर ही मामलों का निस्तारण किया जा रहा है.

चंदौली: जिले में कोरोना महामारी के दौरान गांव के पीड़ितों को अपनी समस्या के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा. शिकायत के बाद फरियादियों को 'न्याय आपके द्वार' मुहिम के तहत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने शनिवार को एक दर्जन गांव के 17 मामलों का मौके पर पहुंचकर निस्तारण कराया. मजिस्ट्रेट की इस पहल से जहां कोरोना महामारी काल में तहसील आने से निजात मिल रहा है. वहीं लोगों द्वारा इस पहल की सराहना की जा रही है.

यह भी पढ़ें: चंदौली में एक हफ्ते में शुरू हो जाएंगे 6 ऑक्सीजन प्लांट, मशीनों का इंतजार

17 मामलों का किया निस्तारण
जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा 'न्याय आपके द्वार' अभियान को गति देते हुए सकलडीहा तहसील क्षेत्र में मुहिम शुरू किया गया है. इसी क्रम में शनिवार को क्षेत्र चहनिया, रमौली, रामपुर, फलैता, नौदर, धरॉव, हिंगुतर, जगदीशपुर, कवई पहाहड़पुर, असवरिया, कमलापुर, सकलडीहा, ईटवा सहित 11 गांव के कुल 17 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया.

सब लोग कर सराहना
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की इस पहल से जहां लेागों को तहसील का चक्कर काटने से निजात मिला है. वहीं अधिकारी की इस पहल की लोग सराहना भी करने से चुक नहीं रहे हैं. इस मौके पर राजस्व निरीक्षक सहित क्षेत्रीय लेखपाल भी मौजूद रहे.

पूर्व की तैनाती में काफी सफल रहा है यह अभियान
गौरतलब है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा पूर्व में बस्ती और हाथरथ जनपद में न्याय आपके द्वार के तहत हजारों लोगों को न्याय दिला चुके है. उनका कहना है कि जमीनी विवाद को बिना भुस्थलीय निरीक्षण निपटारा कर पाना मुश्किल होता है. ऐसे में स्थलीय निरीक्षण के बाद स्थिति का जायजा लेते हुए मौके पर ही मामलों का निस्तारण किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.