चंदौली: जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में फर्जी अंकपत्र के सहारे नौकरी करने का मामला सामने आया है. 2014 में हुई भर्ती प्रक्रिया के बाद सभी शिक्षकों के अंक पत्र व प्रमाण पत्र की जांच की जा रही थी. विभागीय जांच में ये पाया गया जिले में तैनात तीन शिक्षक बीएड के फर्जी अंकपत्र के सहारे नौकरी कर रहे हैं.
बहरहाल विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर तीन शिक्षकों के सेवा समाप्ति की संस्तुति तो कर दी गई है. लेकिन ये कोई पहला मामला नहीं है. प्रदेश भर में इस तरह के मामले सामने आ रहे है. ऐसे में 2014 में हुई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया ही अब सवालों के घेरे में है.
- अध्यापकों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया.
- नोटिस का अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.
- अध्यापकों ने डाक द्वारा निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा भेज दिया.
- फर्जीवाड़े के आरोपी तीनों शिक्षकों के खिलाफ विभाग दर्ज कराएगा एफआईआर.
- चन्दौली,नौगढ़ और बरहनी में तैनात थे शिक्षक.
- बर्खास्तगी के लिए बीएसए ने शासन को की संस्तुति.