ETV Bharat / state

ON ARMY DUTY का पोस्टर लगा करते थे तस्करी, तीन गिरफ्तार

हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब को हरियाणा से बिहार ले जा रहे तीन तस्करों को डीसीएम समेत चंदौली पुलिस ने पकड़ लिया. 190 पेटियों में करीब 20 हजार लीटर शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है.

चंदौली पुलिस ने पकड़े 3 शराब तस्कर.
चंदौली पुलिस ने पकड़े 3 शराब तस्कर.
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 12:29 PM IST

चंदौली: शराब तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने डीसीएम और उसे स्कोर्ट कर रही कार से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. तस्करी के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. शराब की खेप हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी. तस्कर पुलिस से बचने के लिए डीसीएम पर ARMY DUTY का स्टीकर लगाकर शराब तस्करी कर रहे थे, जबकी डीसीएम को स्कोर्ट कर रही कार पर VIP का स्ट्रीकर लगा था. चन्दौली पुलिस ने मामले की सूचना मिलिट्री इंटेलिजेंस को दे दी है.

यह है पूरा मामला
दरअसल, पंचायत चुनाव और होली त्योहार के मद्देनजर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में सर्विलांस टीम और अलीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिंघीताली NH-2 के समीप एक ON ARMY DUTY लिखी डीसीएम और कार को पकड़ा. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि यह आर्मी के घोड़ों के लिए पशु आहार है, जिसे वो बिहार ले जा रहे हैं. उन्होंने एक कूटरचित चालान रशीद भी दिखाई, लेकिन शक के आधार पर पुलिस ने जब इनकी जांच की तो उसमें भारी मात्रा में 180 पेटी अंग्रेजी शराब रखी मिली. इसके अलावा उनकी निशानदेही पर एक अन्य कार से 10 पेटी शराब बरामद हुई.

इसे भी पढ़ें-शराब तस्करों से यारी, 22 पुलिसकर्मियों को पड़ी भारी

20 लाख की शराब के साथ 3 गिरफ्तार
पुलिस तीनों तस्करों अशोक जाट, मिंटू गुर्जर, विकास शर्मा को थाने ले आई. पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो शराब की खेप हरियाणा से बिहार के पटना ले जा रहे थे. 190 पेटियों में करीब 20 हजार लीटर शराब है जो हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब है. बरामद शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये है. जो बिहार में तीन गुने कीमत पर बेची जाती हैं.

पुलिस से बचने के लिए लगाते थे ON ARMY DUTY का पोस्टर
शराब तस्करी के धंधे में पिछले 6 सालों से लिप्त ये तस्कर पुलिस से बचने के लिए गाड़ियों के आगे ON ARMY DUTY का पोस्टर लगाकर चलते थे. यहीं नहीं आर्मी से जुड़े फर्जी कागजात भी उनके पास मौजूद होते थे. इस तरह पुलिस की बे-रोक टोक से सीमा पार कर बिहार में शराब की तस्करी करते थे.

आर्मी इंटेलिजेंट को दी गई सूचना
चन्दौली पुलिस ने आर्मी इंटेलिजेन्स को सूचना दे दी है. क्योंकि आर्मी से जुड़े जो कागजात बरामद हुए हैं, वो असली की तरह हैं. यह कागजात उनके हाथ कैसे लगे यह जांच का विषय है.

चंदौली: शराब तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने डीसीएम और उसे स्कोर्ट कर रही कार से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. तस्करी के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. शराब की खेप हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी. तस्कर पुलिस से बचने के लिए डीसीएम पर ARMY DUTY का स्टीकर लगाकर शराब तस्करी कर रहे थे, जबकी डीसीएम को स्कोर्ट कर रही कार पर VIP का स्ट्रीकर लगा था. चन्दौली पुलिस ने मामले की सूचना मिलिट्री इंटेलिजेंस को दे दी है.

यह है पूरा मामला
दरअसल, पंचायत चुनाव और होली त्योहार के मद्देनजर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में सर्विलांस टीम और अलीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिंघीताली NH-2 के समीप एक ON ARMY DUTY लिखी डीसीएम और कार को पकड़ा. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि यह आर्मी के घोड़ों के लिए पशु आहार है, जिसे वो बिहार ले जा रहे हैं. उन्होंने एक कूटरचित चालान रशीद भी दिखाई, लेकिन शक के आधार पर पुलिस ने जब इनकी जांच की तो उसमें भारी मात्रा में 180 पेटी अंग्रेजी शराब रखी मिली. इसके अलावा उनकी निशानदेही पर एक अन्य कार से 10 पेटी शराब बरामद हुई.

इसे भी पढ़ें-शराब तस्करों से यारी, 22 पुलिसकर्मियों को पड़ी भारी

20 लाख की शराब के साथ 3 गिरफ्तार
पुलिस तीनों तस्करों अशोक जाट, मिंटू गुर्जर, विकास शर्मा को थाने ले आई. पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो शराब की खेप हरियाणा से बिहार के पटना ले जा रहे थे. 190 पेटियों में करीब 20 हजार लीटर शराब है जो हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब है. बरामद शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये है. जो बिहार में तीन गुने कीमत पर बेची जाती हैं.

पुलिस से बचने के लिए लगाते थे ON ARMY DUTY का पोस्टर
शराब तस्करी के धंधे में पिछले 6 सालों से लिप्त ये तस्कर पुलिस से बचने के लिए गाड़ियों के आगे ON ARMY DUTY का पोस्टर लगाकर चलते थे. यहीं नहीं आर्मी से जुड़े फर्जी कागजात भी उनके पास मौजूद होते थे. इस तरह पुलिस की बे-रोक टोक से सीमा पार कर बिहार में शराब की तस्करी करते थे.

आर्मी इंटेलिजेंट को दी गई सूचना
चन्दौली पुलिस ने आर्मी इंटेलिजेन्स को सूचना दे दी है. क्योंकि आर्मी से जुड़े जो कागजात बरामद हुए हैं, वो असली की तरह हैं. यह कागजात उनके हाथ कैसे लगे यह जांच का विषय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.