चंदौली: उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच चंदौली में कोहरे के कहर देखने को मिला है. मंगलवार देर रात स्कॉर्पियो से ओम प्रकाश तिवारी, भगालूं सिंह, प्रताप यादव सहित 8 लोग वाराणसी से वापस अपने गांव प्रभुपुर लौट रहे थे. वे मरीज देखकर वापस लौट रहे थे कि रास्ते में तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. हादसे में नहर में डूबने से तीन की मौत हो गई, जबकि 5 घायल हो गए थे, जिनमें एक गंभीर घायल को वाराणसी रेफर कर दिया गया. मृतकों में खंडवारी पीजी कॉलेज के पूर्व चीफ प्रॉक्टर ओम प्रकाश तिवारी भी हैं. पुलिस ने सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
तेज रफ्तार बनी आफत
- जमालपुर अमरीपुर के पास की घटना है.
- एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई.
- इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई.
- इस घटना में खंडवारी पीजी कॉलेज के पूर्व चीफ प्रॉक्टर ओम प्रकाश तिवारी की भी मौत हो गई.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- इस घटना में घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया.
- डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें - ट्रक से भिड़ी कार, 3 की मौत