चंदौली: जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के रामगढ़ में पिस्टल लेकर घर में घुसकर जान से मारने की धमकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें मामूली बात पर दो पक्षों में कहासुनी होने पर एक पक्ष दूसरे पक्ष के घर में पिस्टल लेकर पहुंच गया और परिवार के सभी लोगों को जान से मारने की धमकी देने लगा. वहीं पीड़ित के परिजनों ने साहस दिखाते हुए पिस्टल सहित युवक को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया.
दरअसल, घटना शनिवार की दोपहर की है. जहां रामगढ़ गांव में सुबह किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहा सुनी हो गई, जिससे आक्रोशित होकर आरोपी अभिषेक सिंह पिस्टल लोडकर राजन सिंह के घर में घुस गया और जान से मारने की धमकी देने लगा. इस बीच वहां पहले से मौजूद रणधीर सिंह और अन्य ने अभिषेक को पकड़ लिया. लोगों ने अभिषेक सिंह से पिस्टल छीनकर इसकी सूचना क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.