ETV Bharat / state

वाह रे चंदौली पुलिस, लोगों के लूट गए करोड़ों, पुलिस बता रही चोरी का प्रयास - इंडियन बैंक इलाहाबाद चोरी

चंदौली जिले में बदमाश किस तरह बेखौफ हैं, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि कप्तान आवास से सटे इलाहाबाद इंडियन बैंक में सेंधमारी कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है और मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम जांच में जुटी है.

etv bharat
इलाहाबाद इंडेन बैंकइलाहाबाद इंडेन बैंक
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 3:59 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 10:32 PM IST

चंदौली: मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां कप्तान आवास के पास इलाहाबाद इंडियन बैंक स्थित है. बीती रात चोर बैंक के पीछे की दीवार काटकर अंदर दाखिल हुए और चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की जानकरी सुबह तब हुई जब बैंककर्मी सुबह पहुंचे. मौके का नजारा देख उनके होश फाख्ता हो गए. बैंक मैनजर ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. बैंक में हुई बड़ी चोरी की वारदात से पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया. एसपी चन्दौली अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है. वहीं सीओ सदर और एडिशनल एसपी व बैंक के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं.

बताया जा रहा है इस घटना में चोरों ने पहले कैश लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन असफल रहे. जिसमें 44 लाख रुपये नकदी रखे थे. जिसके बाद चोरों ने ज्वेलरी के 39 लॉकर को तोड़कर गहने उड़ा दिए. ये सभी लॉकर प्राइवेट लोगों को एलाट थे. फिलहाल पुलिस व बैंक अधिकारी चोरी के आकलन में जुटे हैं. जानकारों की माने यह चोरी करोड़ों की है.

लोगों ने जताई नाराजगी.

यह भी पढ़ें- नौकरी का लालच देकर 10 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

गौरतलब है कि यहां बैठकर चन्दौली पुलिस के अधिकारी अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व कार्रवाई का दम भरते हैं. वहीं पिछले एक महीने में बैंक चोरी की दूसरी बड़ी वारदात ने पुलिस की पोल खोल दी है. जनवरी में भी इस बैंक के बराबर में स्थित बैंक ऑफ इंडिया में भी चोरों ने छत काटकर नगदी पर हाथ साफ कर दिया था. लेकिन कैस नहीं ले जा सके.

दरअसल, पुलिस अधीक्षक आवास व क्राइम ब्रांच कार्यालय से चंद कदम दूर स्थित इलाहाबाद-इंडियन बैंक शाखा को चोरों ने निशाना बनाया है. बैंक के पीछे स्थित खिड़की को गैस कटर से काटकर चोर अंदर दाखिल हुए और अंदर बने लाकरों को निशाना बनाया और उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण के साथ ही अन्य कीमती सामान चुरा ले गए. हालांकि कैश लॉकर नहीं तोड़ सके. जिससे उसमें रखे 44 लाख रुपये बच गए. सोमवार की सुबह जब बैंक कर्मियों ने ताला खोला तो अंदर का नजारा देख सन्न रह गए. बैंक कर्मियों की सूचना से चंदौली पुलिस के होश उड़ गए और कोतवाली पुलिस समेत पुलिस के आला अफसर बैंक शाखा आ धमके और चोरी की घटना की जांच-पड़ताल में जुट गए. फिलहाल कितने की चोरी हुई यह स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस वालों ने बैंक शाखा में न लाकरधारियों को जाने दिया और ना ही किसी अन्य को बैंक में प्रवेश की अनुमति दी, जिससे लाकरधारियों में गहरा आक्रोश देखने को मिला.

बता दें कि बैंक शाखा के अंदर 39 लॉकर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी के बाद उपभोक्ता भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने जब अपने लॉकर के बारे में रखे रकम और जेवरात की बात बताई तो होश फाख्ता हो गए. चन्दौली बाजार निवासी रेखा सिंह ने बताया कि उनका और उनकी मां का बैंक में लॉकर नम्बर 36 था. दोनों लोगों की कुल मिलाकर करीब 25 लाख रुपये मूल्य की ज्वेलरी रखी गई थी. वहीं चंदौली मठ गली निवासी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि ज्वेलरी के अलावा उन्होंने लॉकर में विक्टोरिया सिक्के रखे थे. कुल मिलाकर इन सवकी कीमत 50 लाख रुपये थी. इसके अलावा चन्दौली कोट निवासी अश्वनी सिंह ने बताया कि इस बैंक में उनका और उनकी माता का लॉकर था, जिसमें करीब 25 लाख रुपये मूल्य की ज्वेलरी रखी हुई थी. इसके अलावा एक अन्य महिला उपभोक्ता अलका तिवारी ने बताया कि उनका करीब 60 लाख रुपये मूल्य की ज्वेलरी लॉकर में थी. जो कि पिछले कई सालों से रखा हुआ था. लोगों ने बताया कि लॉकर तोड़कर उनके गहने और अन्य चीजें चोरी हो गई हैं, लेकिन बैंक वाले कुछ बताने को तैयार नहीं है.

इस संबंध में एएसपी सदर चीरंजीवी मुखर्जी ने बताया कि इंडियन बैंक में चोरी की सूचना पर जांच-पड़ताल हो रही है. पुलिस ने चंदौली कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया है. जांच-पड़ताल और मामले के अनावरण के लिए तीन टीमे गठित की गयी है. साथ ही स्वाट और सर्विलांस टीमों को भी इसमें लगाया गया है, जो इलेक्ट्रानिक, भौतिक साक्ष्यों को जमा करने में जुटे है. वहीं उपभोक्ता इस घटना से बदहवास हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली: मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां कप्तान आवास के पास इलाहाबाद इंडियन बैंक स्थित है. बीती रात चोर बैंक के पीछे की दीवार काटकर अंदर दाखिल हुए और चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की जानकरी सुबह तब हुई जब बैंककर्मी सुबह पहुंचे. मौके का नजारा देख उनके होश फाख्ता हो गए. बैंक मैनजर ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. बैंक में हुई बड़ी चोरी की वारदात से पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया. एसपी चन्दौली अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है. वहीं सीओ सदर और एडिशनल एसपी व बैंक के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं.

बताया जा रहा है इस घटना में चोरों ने पहले कैश लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन असफल रहे. जिसमें 44 लाख रुपये नकदी रखे थे. जिसके बाद चोरों ने ज्वेलरी के 39 लॉकर को तोड़कर गहने उड़ा दिए. ये सभी लॉकर प्राइवेट लोगों को एलाट थे. फिलहाल पुलिस व बैंक अधिकारी चोरी के आकलन में जुटे हैं. जानकारों की माने यह चोरी करोड़ों की है.

लोगों ने जताई नाराजगी.

यह भी पढ़ें- नौकरी का लालच देकर 10 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

गौरतलब है कि यहां बैठकर चन्दौली पुलिस के अधिकारी अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व कार्रवाई का दम भरते हैं. वहीं पिछले एक महीने में बैंक चोरी की दूसरी बड़ी वारदात ने पुलिस की पोल खोल दी है. जनवरी में भी इस बैंक के बराबर में स्थित बैंक ऑफ इंडिया में भी चोरों ने छत काटकर नगदी पर हाथ साफ कर दिया था. लेकिन कैस नहीं ले जा सके.

दरअसल, पुलिस अधीक्षक आवास व क्राइम ब्रांच कार्यालय से चंद कदम दूर स्थित इलाहाबाद-इंडियन बैंक शाखा को चोरों ने निशाना बनाया है. बैंक के पीछे स्थित खिड़की को गैस कटर से काटकर चोर अंदर दाखिल हुए और अंदर बने लाकरों को निशाना बनाया और उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण के साथ ही अन्य कीमती सामान चुरा ले गए. हालांकि कैश लॉकर नहीं तोड़ सके. जिससे उसमें रखे 44 लाख रुपये बच गए. सोमवार की सुबह जब बैंक कर्मियों ने ताला खोला तो अंदर का नजारा देख सन्न रह गए. बैंक कर्मियों की सूचना से चंदौली पुलिस के होश उड़ गए और कोतवाली पुलिस समेत पुलिस के आला अफसर बैंक शाखा आ धमके और चोरी की घटना की जांच-पड़ताल में जुट गए. फिलहाल कितने की चोरी हुई यह स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस वालों ने बैंक शाखा में न लाकरधारियों को जाने दिया और ना ही किसी अन्य को बैंक में प्रवेश की अनुमति दी, जिससे लाकरधारियों में गहरा आक्रोश देखने को मिला.

बता दें कि बैंक शाखा के अंदर 39 लॉकर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी के बाद उपभोक्ता भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने जब अपने लॉकर के बारे में रखे रकम और जेवरात की बात बताई तो होश फाख्ता हो गए. चन्दौली बाजार निवासी रेखा सिंह ने बताया कि उनका और उनकी मां का बैंक में लॉकर नम्बर 36 था. दोनों लोगों की कुल मिलाकर करीब 25 लाख रुपये मूल्य की ज्वेलरी रखी गई थी. वहीं चंदौली मठ गली निवासी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि ज्वेलरी के अलावा उन्होंने लॉकर में विक्टोरिया सिक्के रखे थे. कुल मिलाकर इन सवकी कीमत 50 लाख रुपये थी. इसके अलावा चन्दौली कोट निवासी अश्वनी सिंह ने बताया कि इस बैंक में उनका और उनकी माता का लॉकर था, जिसमें करीब 25 लाख रुपये मूल्य की ज्वेलरी रखी हुई थी. इसके अलावा एक अन्य महिला उपभोक्ता अलका तिवारी ने बताया कि उनका करीब 60 लाख रुपये मूल्य की ज्वेलरी लॉकर में थी. जो कि पिछले कई सालों से रखा हुआ था. लोगों ने बताया कि लॉकर तोड़कर उनके गहने और अन्य चीजें चोरी हो गई हैं, लेकिन बैंक वाले कुछ बताने को तैयार नहीं है.

इस संबंध में एएसपी सदर चीरंजीवी मुखर्जी ने बताया कि इंडियन बैंक में चोरी की सूचना पर जांच-पड़ताल हो रही है. पुलिस ने चंदौली कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया है. जांच-पड़ताल और मामले के अनावरण के लिए तीन टीमे गठित की गयी है. साथ ही स्वाट और सर्विलांस टीमों को भी इसमें लगाया गया है, जो इलेक्ट्रानिक, भौतिक साक्ष्यों को जमा करने में जुटे है. वहीं उपभोक्ता इस घटना से बदहवास हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 31, 2022, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.