ETV Bharat / state

आग ने उजाड़ा आशियाना, गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख - चंदौली पुलिस

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक घर में आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया. यह हादसा जिले के बलुआ थाना इलाके के चहनिया गांव में हुआ.

आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान जला कर राख
आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान जला कर राख
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 12:01 PM IST

चंदौली : जिले के बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत चहनियां स्थित एक घर में रविवार को आग लग गई. बताया जा रहा है कि इस आगजनी में गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया. बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत चहनियां स्थित एक घर में आग लग गई. जब तक लोग आग पर काबू पाते, तब तक गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया था. बताया जा रहा है कि आस-पास के लोगों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, नहीं तो आसपास के घर भी आग की चपेट में आ जाते.

गृहस्थी का सारा सामान जला

आग लगने के दौरान अजय खरवार सहित अन्य सदस्य घर के बाहर बैठे हुए थे. इस दौरान घर के अंदर से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया. धुआं निकलता देख परिवार के सदस्य चीखने-चिल्लाने लगे. उनकी चीख-पुकार सुन कर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पीड़ित के अनुसार आगजनी में घर में रखे गृहस्थी के सामान सहित गेहूं, चावल और खाने की अन्य वस्तुएं आग की भेंट चढ़ गए. इससे परिवार के सामने अब पेट भरने की समस्या खड़ी हो गई है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराते हुए मुआवजा तथा आर्थिक सहायता की मांग की है.

इसे भी पढ़ें - मिर्जापुर में मात्र एक अग्निशमन केंद्र, कर्मचारियों की भी कमी

चंदौली : जिले के बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत चहनियां स्थित एक घर में रविवार को आग लग गई. बताया जा रहा है कि इस आगजनी में गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया. बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत चहनियां स्थित एक घर में आग लग गई. जब तक लोग आग पर काबू पाते, तब तक गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया था. बताया जा रहा है कि आस-पास के लोगों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, नहीं तो आसपास के घर भी आग की चपेट में आ जाते.

गृहस्थी का सारा सामान जला

आग लगने के दौरान अजय खरवार सहित अन्य सदस्य घर के बाहर बैठे हुए थे. इस दौरान घर के अंदर से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया. धुआं निकलता देख परिवार के सदस्य चीखने-चिल्लाने लगे. उनकी चीख-पुकार सुन कर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पीड़ित के अनुसार आगजनी में घर में रखे गृहस्थी के सामान सहित गेहूं, चावल और खाने की अन्य वस्तुएं आग की भेंट चढ़ गए. इससे परिवार के सामने अब पेट भरने की समस्या खड़ी हो गई है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराते हुए मुआवजा तथा आर्थिक सहायता की मांग की है.

इसे भी पढ़ें - मिर्जापुर में मात्र एक अग्निशमन केंद्र, कर्मचारियों की भी कमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.