चंदौली: मुख्यालय स्थित कांशीराम आवास (Kashiram Awas chandauli) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां मंगलवार देर रात को एक लड़की ने चाय बनाते समय चाय पत्ती की जगह चूहे मारने की दवा डाल दी. इसे पीने से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की हालत बिगड़ गई. सभी को इलाज के लए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिला अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक, मंगलवार देर रात को सदर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार के 3 सदस्यों को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों से जानकारी मिली कि मंगलवार को कांशीराम आवास में रहने वाले राजधानी कुमार की बेटी चाय बना रही थी. इस दौरान घर में बिजली गुल हो गई. इसी बीच उसने गलती से चाय में चाय पत्ती की जगह चूहा मारने की दवा डाल दी. चूंकि दवा के डालने के बाद भी चाय के रंग में कोई फर्क नजर नहीं हैं, इसलिए पिता राजधानी और उसके दोनों बेटे दिनेश (12) और गणेश (18) ने चाय पी ली. चाय पीने के बाद पिता राजधानी, दिनेश (12) और गणेश (18) की हालत बिगड़ गई. तीनों सदस्य फिलहाल तीनों का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
इस बारे में ईएमओ डॉ. संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 9 बजे एक ही परिवार के 3 लोग गंभीर हालत में लाए गए. जो गलती से चाय में चूहे मारने वाली दवा का सेवन कर लिए थे. तत्काल सभी का इलाज शुरू किया गया. फिलहाल तीनों की स्थिति सामान्य है. तीनों सदस्य खतरे से बाहर बताए जा रहे है.
यह भी पढ़ें: कांशीराम आवास आवंटन घोटाले में आरोपी रिटायर्ड शीतला प्रसाद सहित दो भेजे गए जेल