चंदौली: पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान अब तक हर स्तर पर अपनी सहभागिता से इनकार करता रहा है, लेकिन अब पाकिस्तान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इमरान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने पुलवामा हमले को लेकर अपनी कामयाबी बताई है. यही नहीं इस हमले को प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व में देश की बड़ी कामयाबी करार दिया है. हालांकि बाद में पाकिस्तान के मंत्री की तरफ से एक नया बयान जारी किया गया, जिसमें पुलवामा हमले के बाद में भारत को सबक सिखाने की बात कही. पाकिस्तान के इस बयान के बाद देश में गुस्सा है तो वहीं इस हमले में शहीद हुए परिजनों के जख्म फिर से हरे हो गए हैं. नापाक 'पाक' के इस बयान को शहीद के परिजन पाकिस्तानी फितरत करार दे रहे हैं. वे सरकार से एक और सर्जिकल स्ट्राइक की मांग कर रहे हैं.
-
#WATCH: Pakistan's Federal Minister Fawad Choudhry, in the National Assembly, says Pulwama was a great achievement under Imran Khan's leadership. pic.twitter.com/qnJNnWvmqP
— ANI (@ANI) October 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH: Pakistan's Federal Minister Fawad Choudhry, in the National Assembly, says Pulwama was a great achievement under Imran Khan's leadership. pic.twitter.com/qnJNnWvmqP
— ANI (@ANI) October 29, 2020#WATCH: Pakistan's Federal Minister Fawad Choudhry, in the National Assembly, says Pulwama was a great achievement under Imran Khan's leadership. pic.twitter.com/qnJNnWvmqP
— ANI (@ANI) October 29, 2020
पाकिस्तान के खिलाफ दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक
शहीद के भाई बृजेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान के घमंड को तोड़ना जरूरी है. सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिए. इस तरह से हमारे 40 जवान शहीद हुए थे, हमें भी उसके बदले 400 आतंकियों को मारना चाहिए. सरकार और प्रधानमंत्री मोदी भी एक के बदले सौ सिर लाए जाने की बात कहते हैं.
14 फरवरी भारतीय इतिहास का काला दिन
14 फरवरी 2019 को भारतीय इतिहास के लिए काले अध्याय के रूप में जाना जाता है. इसी दिन पाकिस्तान ने कायराना हरकत को अंजाम देते हुए पुलवामा में आत्मघाती हमला किया था. इसमें देश के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद पूरा देश दहल गया था. इस हमले में चन्दौली के लाल अवधेश यादव भी शहीद हो गए थे.