चंदौली: नगर निकाय चुनाव में शुक्रवार को सभी प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटन किया गया है. इस दौरान प्रत्याशियों व समर्थकों में प्रतीक चिन्ह लेने की होड़ मची है. वहीं, प्रतीक चिन्ह मिलते ही सियासी सरगर्मी तेज हो गई. सोशल मीडिया से लेकर डोर टू डोर कैम्पेनिंग तेजी से पकड़ने लगी. चुनाव चिन्ह आवंटन के दौरान पार्टी सिंबल से ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवार में उत्सुकता देखने को मिला. सिम्बल आवंटन के बाद कोई कमल खिलायेगा तो कोई चलाएगा साइकिल तो किसी को हाथ के पंजे का सहारा है. वहीं, निर्दलीयों में कोई जीप दौड़ायेगा तो कोई कोई चेयरमैन की कुर्सी का ताला चाबी से खोलता नजर आएगा.
नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चंदौली सीट से कुल 12 उम्मीदवार हैं. जहां शुक्रवार को आर.ओ दिग्विजय प्रताप सिंह ने प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया. इसमें भारतीय जनता पार्टी से ओमप्रकाश सिंह को कमल का फूल, बसपा से देवी शरण जायसवाल को हाथी, कांग्रेस से मनोज सिंह को हाथ का पंजा, आप से रत्ना सिंह को झाड़ू, एआईएमआईएम से संजय सिंह को पतंग मिला है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार बृजेश को अनार, भरत कुमार को सटल, विवेक गुप्ता को सैनिक, विवेक कुमार सिंह को पानी का नल, संतोष को अलाव और आदमी, सुदर्शन सिंह को सितारा, सुनील यादव 'गुड्डू' को चुनाव चिन्ह जीप मिला है.
वहीं, सैयदराजा नगर निकाय के अध्यक्ष और सभासद के प्रत्याशियों को शुक्रवार को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया. इसी कड़ी में अध्यक्ष पद के लिए सैयदराजा नगर पंचायत से आप की उम्मीदवार पुष्पा झाड़ू, भाजपा प्रत्याशी रीता को कमल का फूल, समाजवादी पार्टी के मजीदून को साइकिल, कांग्रेस की शहनाज बेगम को हाथ का पंजा, निर्दल इशरत खातून को हथौड़ा, फातिमा बीबी को स्कूटर, बिलकिस बानो को अलाव और आदमी, रूबी कुमारी को कंघा, श्वेता गुप्ता को पानी का बोतल दिया गया. 69 सभासद पदों के लिए पार्टी के सिंबल पर लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह के रूप में पार्टी का सिंबल दिया गया है. वहीं, निर्दलीयों को आयोग की ओर से जारी सिंबल दिए गए. किसी को कार मिला तो किसी को छाता मिला है.
यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, यूपी के हर जिले में होंगे मेडिकल कॉलेज, सीटी स्कैन की सुविधा को दिया जा रहा विस्तार