ETV Bharat / state

नगर पंचायत चंदौली: चेयरमैन पद के लिए इन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर किया नामांकन - चन्दौली के चेयरमैन पद

चंदौली नगर निकाय चुनाव में चेयरमैन पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुनील यादव उर्फ 'गुड्डू' ने दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है. इसके साथ ही चन्दौली में चेयरमैन पद के लिए प्रत्याशियों के नामांकन का खाता भी खुल गया.

सुनील यादव गुड्डू ने किया नामांकन
सुनील यादव गुड्डू ने किया नामांकन
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 8:57 PM IST

सुनील यादव गुड्डू ने किया नामांकन

चंदौली: नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई. नगर पंचायत चन्दौली के चेयरमैन पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुनील यादव उर्फ 'गुड्डू' ने अपना नामांकन दाखिल किया. सदर तहसील में बनाए गए नामांकन कक्ष में पहुंचकर आरओ दिग्विजय प्रताप सिंह के समक्ष अपने प्रस्तावकों संग पहुंचकर दो सेट में नामांकन दाखिल किया. जिसके साथ ही चन्दौली में चेयरमैन पद के लिए प्रत्याशियों के नामांकन का खाता भी खुल गया. वहीं, नगर में बनते बिगड़ने समीकरण को लेकर चर्चा तेज भी तेज हो गई.

दरअसल, चन्दौली में फेज 1 में चुनाव होना है. चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से ही नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई. नामांकन के चौथे दिन अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर जा रहा है. अम्बेडकर जयंती के दिन भी निर्वाचन का काम जारी रहा. इसी क्रम में नगर पंचायत चंदौली अध्यक्ष पद के लिए सुनील यादव गुड्डू ने आरओ दिग्विजय प्रताप सिंह के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुनावी जंग में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हो गए.

इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में सुनील यादव गुड्डू ने कहा कि चन्दौली नगर की जनता मेरे लिए परिवार की तरह है. उनके हितों के लिए सदैव लड़ता आया हूं और आगे भी लडूंगा. चन्दौली नगर का विकास ही उनके लिए एकमात्र मुद्दा है. नगर की जनता के विश्वास पर सदैव खरा उतरा हूं और आगे भी खरा उतरूंगा. मुझे पूरा विश्वास है कि नगर की जनता ने हम पर भरोसा जताया है. इस बार भी भरोसा जताएगी.

पिता और पत्नी भी रह चुकी है चेयरमैन: गौरतलब है कि चन्दौली नगर पंचायत के अस्तित्व से ही चेयरमैन सीट पर इस परिवार दबदबा रहा है. सुनील यादव के पिता लालता यादव 1988 में चन्दौली नगर पंचायत के पहले चेयरमैन निर्वाचित हुए. जिसके बाद 92 में भी निर्दल प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की. 2000 में मिथिलेश गुप्ता और 2006 में सुदर्शन सिंह के चुनावी हार के बाद लालता यादव की बहू मीनाक्षी देवी ने एक बार फिर 2012 में जीत का परचम लहराया. अब एक बार फिर लालता यादव के बेटे और मीनाक्षी देवी के पति सुनील यादव निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान है.

यह भी पढ़ें:निकाय चुनाव 2023: लखनऊ मेयर पद के लिए बसपा ने घोषित किया उम्मीदवार, शाहीन बानो को दिया टिकट

सुनील यादव गुड्डू ने किया नामांकन

चंदौली: नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई. नगर पंचायत चन्दौली के चेयरमैन पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुनील यादव उर्फ 'गुड्डू' ने अपना नामांकन दाखिल किया. सदर तहसील में बनाए गए नामांकन कक्ष में पहुंचकर आरओ दिग्विजय प्रताप सिंह के समक्ष अपने प्रस्तावकों संग पहुंचकर दो सेट में नामांकन दाखिल किया. जिसके साथ ही चन्दौली में चेयरमैन पद के लिए प्रत्याशियों के नामांकन का खाता भी खुल गया. वहीं, नगर में बनते बिगड़ने समीकरण को लेकर चर्चा तेज भी तेज हो गई.

दरअसल, चन्दौली में फेज 1 में चुनाव होना है. चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से ही नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई. नामांकन के चौथे दिन अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर जा रहा है. अम्बेडकर जयंती के दिन भी निर्वाचन का काम जारी रहा. इसी क्रम में नगर पंचायत चंदौली अध्यक्ष पद के लिए सुनील यादव गुड्डू ने आरओ दिग्विजय प्रताप सिंह के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुनावी जंग में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हो गए.

इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में सुनील यादव गुड्डू ने कहा कि चन्दौली नगर की जनता मेरे लिए परिवार की तरह है. उनके हितों के लिए सदैव लड़ता आया हूं और आगे भी लडूंगा. चन्दौली नगर का विकास ही उनके लिए एकमात्र मुद्दा है. नगर की जनता के विश्वास पर सदैव खरा उतरा हूं और आगे भी खरा उतरूंगा. मुझे पूरा विश्वास है कि नगर की जनता ने हम पर भरोसा जताया है. इस बार भी भरोसा जताएगी.

पिता और पत्नी भी रह चुकी है चेयरमैन: गौरतलब है कि चन्दौली नगर पंचायत के अस्तित्व से ही चेयरमैन सीट पर इस परिवार दबदबा रहा है. सुनील यादव के पिता लालता यादव 1988 में चन्दौली नगर पंचायत के पहले चेयरमैन निर्वाचित हुए. जिसके बाद 92 में भी निर्दल प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की. 2000 में मिथिलेश गुप्ता और 2006 में सुदर्शन सिंह के चुनावी हार के बाद लालता यादव की बहू मीनाक्षी देवी ने एक बार फिर 2012 में जीत का परचम लहराया. अब एक बार फिर लालता यादव के बेटे और मीनाक्षी देवी के पति सुनील यादव निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान है.

यह भी पढ़ें:निकाय चुनाव 2023: लखनऊ मेयर पद के लिए बसपा ने घोषित किया उम्मीदवार, शाहीन बानो को दिया टिकट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.