ETV Bharat / state

चन्दौली: सनबीम मुगलसराय स्कूल की पहल, लॉकडाउन में ई-लर्निंग के जरिए हो रहा पठन-पाठन

उत्तर प्रदेश चंदौली जिले में सनबीम मुगलसराय स्कूल ई-लर्निंग के जरिये डिजिटल क्लास चला रही है. इसके माध्यम से विषय वार शिक्षक बच्चों को एक साथ ऑनलाइन जोड़कर घर बैठे ही उनका कोर्स पूरा करा रहे हैं.

सनबीम स्कूल ने शुरू की पहल,.
सनबीम स्कूल ने शुरू की पहल,.
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 3:58 PM IST

चन्दौली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का असर अब बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहा है. लेकिन इस डिजिटल युग में स्कूल कॉलेज भी डिजिटल तरीका अपना रहे हैं और ई लर्निंग के जरिये डिजिटल क्लास चला रहे हैं. इससे बच्चों का कोर्स भी पूरा होगा और बच्चे लॉकडाउन के दौरान घरों में बैठकर बोर भी नहीं होंगे.

चंदौली समाचार
ऑनलाइन पढ़ाती शिक्षिका.
दरअसल, नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन है. जिसका असर अन्य गतिविधियों के साथ ही बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है. घर से बाहर न निकलने के कारण बच्चे घरों में बोर हो रहे हैं. ऐसे में बच्चों की बोरियत दूर करने के लिए विद्यालयों ने अब ई-लर्निंग का सहारा लेना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में सनबीम मुगलसराय ने ई-लर्निंग के जरिये डिजिटल क्लास चला रही है. इसके माध्यम से विषय वार शिक्षक बच्चों को एक साथ ऑनलाइन जोड़कर घर बैठे ही उनका कोर्स पूरा कराने में जुटे हैं.

लॉकडाउन में इस तरह की शुरुआत करने वाला यह पहला विद्यालय है. जिससे उनके गार्जियन भी खुश हैं. लॉकडाउन के कारण दिनभर बच्चे घरों में रहकर सिर्फ टीवी और मोबाइल चलाते हैं. लेकिन अब ई-लर्निंग के माध्यम से कक्षाएं शुरू होने से बच्चे एक बार फिर से पढ़ाई शुरू करेंगे. बच्चे नए कोर्स को पढ़ने की रुचि दिखा रहे हैं.

बता दें कि सीबीएसई के निर्देशानुसार सनबीम स्कूल मुगलसराय ने ऑनलाइन क्लास चलाने का प्रयोग शुरू किया. टीचिंग के इस माध्यम से अध्यापकों व बच्चों के बीच पठन पाठन जारी रखने का प्रभावपूर्व कदम साबित हो रहा है.

ये भी पढ़ें-...जब पत्नी ने दी पति को मुखाग्नि, लॉकडाउन में नहीं आ सके रिश्तेदार

चन्दौली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का असर अब बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहा है. लेकिन इस डिजिटल युग में स्कूल कॉलेज भी डिजिटल तरीका अपना रहे हैं और ई लर्निंग के जरिये डिजिटल क्लास चला रहे हैं. इससे बच्चों का कोर्स भी पूरा होगा और बच्चे लॉकडाउन के दौरान घरों में बैठकर बोर भी नहीं होंगे.

चंदौली समाचार
ऑनलाइन पढ़ाती शिक्षिका.
दरअसल, नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन है. जिसका असर अन्य गतिविधियों के साथ ही बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है. घर से बाहर न निकलने के कारण बच्चे घरों में बोर हो रहे हैं. ऐसे में बच्चों की बोरियत दूर करने के लिए विद्यालयों ने अब ई-लर्निंग का सहारा लेना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में सनबीम मुगलसराय ने ई-लर्निंग के जरिये डिजिटल क्लास चला रही है. इसके माध्यम से विषय वार शिक्षक बच्चों को एक साथ ऑनलाइन जोड़कर घर बैठे ही उनका कोर्स पूरा कराने में जुटे हैं.

लॉकडाउन में इस तरह की शुरुआत करने वाला यह पहला विद्यालय है. जिससे उनके गार्जियन भी खुश हैं. लॉकडाउन के कारण दिनभर बच्चे घरों में रहकर सिर्फ टीवी और मोबाइल चलाते हैं. लेकिन अब ई-लर्निंग के माध्यम से कक्षाएं शुरू होने से बच्चे एक बार फिर से पढ़ाई शुरू करेंगे. बच्चे नए कोर्स को पढ़ने की रुचि दिखा रहे हैं.

बता दें कि सीबीएसई के निर्देशानुसार सनबीम स्कूल मुगलसराय ने ऑनलाइन क्लास चलाने का प्रयोग शुरू किया. टीचिंग के इस माध्यम से अध्यापकों व बच्चों के बीच पठन पाठन जारी रखने का प्रभावपूर्व कदम साबित हो रहा है.

ये भी पढ़ें-...जब पत्नी ने दी पति को मुखाग्नि, लॉकडाउन में नहीं आ सके रिश्तेदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.