चन्दौली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का असर अब बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहा है. लेकिन इस डिजिटल युग में स्कूल कॉलेज भी डिजिटल तरीका अपना रहे हैं और ई लर्निंग के जरिये डिजिटल क्लास चला रहे हैं. इससे बच्चों का कोर्स भी पूरा होगा और बच्चे लॉकडाउन के दौरान घरों में बैठकर बोर भी नहीं होंगे.
लॉकडाउन में इस तरह की शुरुआत करने वाला यह पहला विद्यालय है. जिससे उनके गार्जियन भी खुश हैं. लॉकडाउन के कारण दिनभर बच्चे घरों में रहकर सिर्फ टीवी और मोबाइल चलाते हैं. लेकिन अब ई-लर्निंग के माध्यम से कक्षाएं शुरू होने से बच्चे एक बार फिर से पढ़ाई शुरू करेंगे. बच्चे नए कोर्स को पढ़ने की रुचि दिखा रहे हैं.
बता दें कि सीबीएसई के निर्देशानुसार सनबीम स्कूल मुगलसराय ने ऑनलाइन क्लास चलाने का प्रयोग शुरू किया. टीचिंग के इस माध्यम से अध्यापकों व बच्चों के बीच पठन पाठन जारी रखने का प्रभावपूर्व कदम साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ें-...जब पत्नी ने दी पति को मुखाग्नि, लॉकडाउन में नहीं आ सके रिश्तेदार