ETV Bharat / state

चंदौली: LBS पीजी कॉलेज में प्रवेश निरस्त होने पर अक्रोशित छात्रों ने दिया धरना - student protest against lbs pg college

यूपी के चंदौली में एलबीएस पीजी कॉलेज में 15 छात्र-छात्राओं का प्रवेश निरस्त किए जाने के बाद मंगलवार को छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की.

etv bharat
अक्रोशित छात्रों ने दिया धरना.
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 9:57 AM IST

चंदौली: जिले में स्थित एलबीएस पीजी कॉलेज में 15 छात्र-छात्राओं का प्रवेश निरस्त किए जाने के बाद मंगलवार को छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान छात्रों ने प्राचार्य कक्ष के चैनल पर ताला भी लगा दिया. इस दौरान कॉलेज परिसर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी.

अक्रोशित छात्रों ने दिया धरना.
धरने पर बैठे छात्र
गलत तरीके से बीकॉम और एमए में प्रवेश लिए जाने पर कॉलेज प्रशासन की ओर से 15 छात्रों का प्रवेश सोमवार को निरस्त कर इसकी सूचना परिसर के बाहर चिपका दी गई थी. प्रवेश निरस्त होने की सूचना के बाद छात्र आक्रोशित हो गए. मंगलवार को कॉलेज खुलते ही नाराज छात्रों कॉलेज परिसर में प्राचार्य कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए.

लिखित जवाब देने की मांग
इस दौरान छात्रों ने प्राचार्य पर गलत तरीके से प्रवेश निरस्त किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. गुस्साए छात्रों ने प्राचार्य कक्ष के चैनल गेट के बाहर ताला लगा दिया. बाद में लोगों के समझाने पर छात्रों ने कक्ष का ताला खोला और प्राचार्य से प्रवेश के संदर्भ में विभिन्न बिंदुओं पर लिखित जवाब देने की मांग की. मामले को शांत कराने के लिए प्राचार्य ने छात्रों के सवालों का लिखित जवाब दिया, जिस पर सभी छात्र शांत हुए. प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि गलत तरीके से प्रवेश होने के कारण छात्र-छात्राओं का प्रवेश निरस्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें:- चन्दौली: संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग का मिला शव, पुलिस जांच में जुटी


छात्र-छात्राओं में नाराजगी

छात्र-छात्राओं को प्रवेश निरस्त किए जाने से छात्र-छात्राओं में नाराजगी है. मंगलवार को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि मनमाने तरीके से कॉलेज प्रशासन की ओर छात्र-छात्राओं के नाम काटे गए हैं, इसके खिलाफ वे लोग न्यायालय की शरण में जाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि महाविद्यालय प्रशासन ने बीकॉम की मान्यता लेने के लिए छात्रों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से किसी भी विषय के छात्रों का प्रवेश ले लिया और अब नियमों का हवाला देकर प्रवेश को निरस्त कर रहे हैं, जो कि छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ है.

चंदौली: जिले में स्थित एलबीएस पीजी कॉलेज में 15 छात्र-छात्राओं का प्रवेश निरस्त किए जाने के बाद मंगलवार को छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान छात्रों ने प्राचार्य कक्ष के चैनल पर ताला भी लगा दिया. इस दौरान कॉलेज परिसर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी.

अक्रोशित छात्रों ने दिया धरना.
धरने पर बैठे छात्र
गलत तरीके से बीकॉम और एमए में प्रवेश लिए जाने पर कॉलेज प्रशासन की ओर से 15 छात्रों का प्रवेश सोमवार को निरस्त कर इसकी सूचना परिसर के बाहर चिपका दी गई थी. प्रवेश निरस्त होने की सूचना के बाद छात्र आक्रोशित हो गए. मंगलवार को कॉलेज खुलते ही नाराज छात्रों कॉलेज परिसर में प्राचार्य कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए.

लिखित जवाब देने की मांग
इस दौरान छात्रों ने प्राचार्य पर गलत तरीके से प्रवेश निरस्त किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. गुस्साए छात्रों ने प्राचार्य कक्ष के चैनल गेट के बाहर ताला लगा दिया. बाद में लोगों के समझाने पर छात्रों ने कक्ष का ताला खोला और प्राचार्य से प्रवेश के संदर्भ में विभिन्न बिंदुओं पर लिखित जवाब देने की मांग की. मामले को शांत कराने के लिए प्राचार्य ने छात्रों के सवालों का लिखित जवाब दिया, जिस पर सभी छात्र शांत हुए. प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि गलत तरीके से प्रवेश होने के कारण छात्र-छात्राओं का प्रवेश निरस्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें:- चन्दौली: संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग का मिला शव, पुलिस जांच में जुटी


छात्र-छात्राओं में नाराजगी

छात्र-छात्राओं को प्रवेश निरस्त किए जाने से छात्र-छात्राओं में नाराजगी है. मंगलवार को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि मनमाने तरीके से कॉलेज प्रशासन की ओर छात्र-छात्राओं के नाम काटे गए हैं, इसके खिलाफ वे लोग न्यायालय की शरण में जाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि महाविद्यालय प्रशासन ने बीकॉम की मान्यता लेने के लिए छात्रों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से किसी भी विषय के छात्रों का प्रवेश ले लिया और अब नियमों का हवाला देकर प्रवेश को निरस्त कर रहे हैं, जो कि छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ है.

Intro:चंदौली - एलबीएस पीजी कालेज ने मानक के विपरीत प्रवेश लिए के जाने आरोप में 15 छात्र-छात्राओं का प्रवेश निरस्त कर दिया गया. जिसकी नोटिस कालेज के गेट पर चस्पा कर दी गई. निरस्तीकरण की सूचना के बाद मौके पर पीड़ित छात्रों व छात्र संगठनों ने कार्रवाई को गलत ठहराते हुए प्राचार्य कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए,और फैसले को वापस लेने की मांग करने लगे. बाद में छात्रों ने प्रवेश से जुड़े सात बिन्दुओं पर पूछ गए सवाल का लिखित जवाब प्राचार्य की ओर से दिए जाने पर छात्र शांत हुए. अब छात्र कालेज प्रशासन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कह रहे है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस और पीएसी की टीम तैनात रही.

Body:दरअसल प्रवेश प्रक्रिया में हुई धांधली को लेकर को लेकर एलबीएस पीजी कालेज का माहौल पिछले एक माह से तनावपूर्ण बना हुआ है. जिसकी शुरुआत छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रमुख प्रत्यासी अविनाश लखन का प्रवेश निरस्त किये जाने से हुई. वो भी नामांकन की तरीख से एक दिन पहले. जिसके बाद लखन अपने समर्थकों संग धरने पर बैठ गए. हालांकि हंगामा बढ़ता देख मामले की जांच की बात कहते हुए छात्र संघ चुनाव की तारीख स्थगित कर दी गई. साथ ही कालेज भी लंबे अंतराल तक बंद रखा गया. अविनाश लखन के प्रवेश निरस्तीकरण के लिए कालेज प्रशासन का कहना था कि बीए अंतिम वर्ष में अर्थशास्त्र का विषय नहीं था. बावजूद इसके लखन का एडमिशन एमए अर्थशास्त्र में लिया गया. जो कि विधि संगत नहीं है. लेकिन लखन का एडमिशन काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी तात्कालिक कुलसचिव के निर्देश पर हुआ था. जिसमें कालेज के प्राचार्य को एक पत्र भेजा गया की लखन का एडमिशन विशेष परिस्थितियों में लिया जाय. जिसके बाद कालेज प्रशासन ने उनका एडमिशन लिया. लेकिन छात्रों का एक गुट एडमिशन में हुई इस धांधली की शिकायत लेकर कुलपति के पास पहुँचा. जिसके बाद जांच कर कुलसचिव ने अपने ही पूर्व आदेश पर यू टर्न लेते हुए नया आदेश जारी किया. जिसमें लखन का प्रवेश निरस्त करने की संस्तुति कर दी. इस पूरे मामले पर कालेज प्रशासन ने बताया उस वक्त सुप्रीम बॉडी के आदेशों का अनुपालन किये जाने के क्रम में नियम संगत न होने पर भी लखन का प्रवेश लिया गया और उन्ही के आदेश पर निरस्त भी किया गया है. इसमें कालेज प्रशासन की कोई गलती नहीं है.

लेकिन कालेज प्रशासन की तरफ से प्रवेश प्रक्रिया में धांधली का मामला यहीं नहीं रुका. एडमिशन निरस्त किये जाने के बाद बढ़ता प्रतिरोध देख कालेज प्रशासन ने सोमवार को अवैध तरीके से किये एडमिशन को रद्द करते हुए बीकॉम और एमए में प्रवेश लिए जाने पर कालेज प्रशासन की ओर से कुल 15 छात्रों का प्रवेश सोमवार को निरस्त कर इसकी सूचना परिसर के बाहर चिपका दी गई. प्रवेश निरस्त होने की सूचना के बाद एक बार फिर छात्रों में आक्रोश पनप गया. जिसके बाद प्राचार्य से प्रवेश के संदर्भ में विभिन्न बिंदुओं पर लिखित जवाब देने की मांगा. मामले को शांत कराने के लिए प्राचार्य ने छात्रों के सवालों का लिखित जवाब भी दिया. जिसपर सभी छात्र शांत हुए.

इस दौरान प्राचार्य सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि ‌गलत तरीके से प्रवेश होने के कारण छात्र-छात्राओं का प्रवेश निरस्त किया गया है. लेकिन इनका गलत तरीके से एडमिशन क्यों लिया गया. जबकि लखन की तरह इन सभी के लिए कोई आदेश निर्देश नहीं थे. फिर भी उनका एडमिशन किन परिस्थितियों में लिया गया. इसका जवाब प्राचार्य महोदय देने से बचते दिखे.

वहीं छात्र -छात्राओं का प्रवेश निरस्त किए जाने से
छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश है.पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि मनमाने तरीके से कालेज प्रशासन की ओर से छात्र-छात्राओं के नाम काटे गए है. इसके खिलाफ वह लोग न्यायालय की शरण में जाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि ‌महाविद्यालय प्रशासन ने बीकॉम की मान्यता लेने के लिए छात्रों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से किसी भी विषय के छात्रों का प्रवेश ले लिया और अब नियमों का हवाला देकर प्रवेश को
‌निरस्त कर रहे है. जो कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.

वहीं एलबीएस पीजी कालेज में बीकॉम व एमए के छात्र-छात्रों का नाम काटे जाने के बाद उनका भविष्य अधर में लटक गया है. पीड़ित छात्रा गरीमा सिंह ने आरोप लगाया कि जिस वक्त हम लोग प्रवेश लेने गए थे. तो महाविद्यालय प्रशासन की ओर से कहा गया था कि आप किसी भी विषय से हो प्रवेश मिल जाएगा.लेकिन अब 5 महीने बीतने के बाद अचानक से उनका प्रवेश निरस्त कर दिया गया. जो कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है.

गौरतलब है कि एलबीएस पीजी कालेज में फर्जी तरीके से एडमिशन लिए जाने का ये कोई पहला मामला नहीं है. कालेज की सीट भरने और मान्यता के लिये एडमिशन का यह खेल काफी पुराना है. जो कि छात्र संघ चुनाव में प्रत्याशियों की आपसी प्रतिद्वंदिता के चलते सामने आया है. बहरहाल अब यह देखना दिलचस्प होगा एडमिशन में हुई इस धांधली पर काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय क्या एक्शन लेती है

बाइट - सुरेंद्र मिश्रा (प्राचार्य)
बाइट - कपिल यादव (पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष)
बाइट - गरिमा सिंह (पीड़ित छात्र)Conclusion:कमलेश गिरी
चंदौली
9452845730

Note - feed send by wrap

Note - इस खबर के साथ चन्दौली छात्र संघ चुनाव नाम से पूर्व में भेजी गई खबर का लिंक भी संलग्न कर दें...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.