चंदौली: जिले में स्थित एलबीएस पीजी कॉलेज में 15 छात्र-छात्राओं का प्रवेश निरस्त किए जाने के बाद मंगलवार को छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान छात्रों ने प्राचार्य कक्ष के चैनल पर ताला भी लगा दिया. इस दौरान कॉलेज परिसर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी.
गलत तरीके से बीकॉम और एमए में प्रवेश लिए जाने पर कॉलेज प्रशासन की ओर से 15 छात्रों का प्रवेश सोमवार को निरस्त कर इसकी सूचना परिसर के बाहर चिपका दी गई थी. प्रवेश निरस्त होने की सूचना के बाद छात्र आक्रोशित हो गए. मंगलवार को कॉलेज खुलते ही नाराज छात्रों कॉलेज परिसर में प्राचार्य कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए.
लिखित जवाब देने की मांग
इस दौरान छात्रों ने प्राचार्य पर गलत तरीके से प्रवेश निरस्त किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. गुस्साए छात्रों ने प्राचार्य कक्ष के चैनल गेट के बाहर ताला लगा दिया. बाद में लोगों के समझाने पर छात्रों ने कक्ष का ताला खोला और प्राचार्य से प्रवेश के संदर्भ में विभिन्न बिंदुओं पर लिखित जवाब देने की मांग की. मामले को शांत कराने के लिए प्राचार्य ने छात्रों के सवालों का लिखित जवाब दिया, जिस पर सभी छात्र शांत हुए. प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि गलत तरीके से प्रवेश होने के कारण छात्र-छात्राओं का प्रवेश निरस्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें:- चन्दौली: संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग का मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
छात्र-छात्राओं में नाराजगी
छात्र-छात्राओं को प्रवेश निरस्त किए जाने से छात्र-छात्राओं में नाराजगी है. मंगलवार को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि मनमाने तरीके से कॉलेज प्रशासन की ओर छात्र-छात्राओं के नाम काटे गए हैं, इसके खिलाफ वे लोग न्यायालय की शरण में जाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि महाविद्यालय प्रशासन ने बीकॉम की मान्यता लेने के लिए छात्रों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से किसी भी विषय के छात्रों का प्रवेश ले लिया और अब नियमों का हवाला देकर प्रवेश को निरस्त कर रहे हैं, जो कि छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ है.