चन्दौली: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी वाराणसी के बीए प्रथम वर्ष के छात्र मनोज यादव द्वारा परीक्षा के दौरान लिए गए अपने फोटो तथा उत्तर पुस्तिका का फोटो सार्वजनिक किये जाने पर कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस कमिश्नर वाराणसी सहित अन्य सीनियर अफसरों को जनसुवाई सहित अन्य माध्यमों से भेजी गई शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्हें आज एक युवक द्वारा अपने व्हाट्सएप पर लगाया गया स्टेटस प्राप्त हुआ. इस स्टेटस में वह युवक परीक्षा केंद्र में बैठा दिख रहा है. साथ ही लिखी हुई एक उत्तर पुस्तिका भी दिख रही है जिसपर ऊपर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के नाम सहित उत्तर पुस्तिका का पहला पृष्ठ दिख रहा है. उन्होंने कहा कि यह युवक बीए प्रथम वर्ष का छात्र मनोज यादव पुत्र सुरेंद्र यादव बताया गया है, जिसका परीक्षा केंद्र संख्या 246, चंदौली था.
अमिताभ ठाकुर ने विश्वविद्यालय की परीक्षा में इस प्रकार मोबाइल लेकर जाने तथा वहां परीक्षा के दौरान फोटो खींच कर उसे सार्वजनिक किये जाने को गंभीर मामला बताया है. उन्होंने कहा कि इससे काशी विद्यापीठ की परीक्षा में भारी गड़बड़ी की आशंका है. ऐसे में इस मामले में तत्काल जांच कर एफआईआर दर्ज कर कठोर विधिक कार्यवाही की जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप