चंदौली: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर डीडीयू जंक्शन पर खास सुरक्षा बरती जा रही है. बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच करने के साथ-साथ बिना मास्क पहने किसी को भी जंक्शन पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. हाल ही में होली का त्योहार बीता है. ऐसे में अपने घर आए लोग अब वापस जाने में कतराने लगे हैं.
इसे भी पढ़ें : आखिर क्यों DDU जंक्शन पर रहस्यमयी तरीके से झूलने लगा पंखा
ट्रेन में हो रहा दवा का छिड़काव
सुरक्षा के मद्देनज़र डीडीयू जंक्शन पर पहुंची ट्रेनों में दवा का छिड़काव किया जा रहा है. इसके अलावा रेलवे पुलिस यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर यात्रा करने के लिए जागरूक कर रही है, ताकि जानलेवा संक्रमण को रोका जा सके. रेलवे के आला अधिकारियों ने बुकिग क्लर्क, टिकट चेकिंग स्टाफ, सफाई कर्मी आदि स्टाफ को मास्क पहनकर कार्य करने का निर्देश दिया है.
बीते कुछ दिनों में जनपद चंदौली में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आए हैं. डीडीयू जंक्शन एशिया के सबसे बड़े जंक्शनों में शुमार है, इसलिए यहां पर सुरक्षा का खासा ध्यान रखा जा रहा है.