ETV Bharat / state

चन्दौली में नहीं बंद हुआ ओवरलोडिंग का खेल तो होगी कार्रवाई: ऊर्जा राज्य मंत्री - चंदौली दौरे पर पहुंचे ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल

ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल शुक्रवार को चंदौली दौरे पर पहुंचे, जहां अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की. प्रभारी मंत्री ने खुली बैठक में संभागीय परिवहन विभाग को गाड़ियों की ओवरलोडिंग खेल में शामिल होने की बात कहते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई.

etv bharat
ऊर्जा राज्य मंत्री ने की मासिक समीक्षा बैठक.
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 8:23 AM IST

चन्दौली: जिले के प्रभारी मंत्री और ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल शुक्रवार को चंदौली दौरे पर पहुंचे. मंत्री ने अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की. खुली बैठक में संभागीय परिवहन विभाग पर गाड़ियों की ओवरलोडिंग के खेल में शामिल होने की बात कहते हुए प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई.

परिवहन विभाग पर भड़के मंत्री
ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल शुक्रवार को मासिक समीक्षा बैठक के लिए चन्दौली पहुंचे, जहां सिलसिलेवार तरीके से सभी विभागों की समीक्षा चल चल रही थी. इस दौरान परिवहन विभाग की बारी आते ही मंत्री भड़क गए. उन्होंने जिले में गाड़ियों की ओवरलोडिंग के खेल में अधिकारियों के शामिल होने की बात कहते हुए विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

ऊर्जा राज्य मंत्री ने की मासिक समीक्षा बैठक.

ओवरलोडिंग पर अधिकारियों को निर्देश
मंत्री ने कहा कि किसी भी दशा में जनपद में ओवरलोडिंग की शिकायत मिली तो शासन स्तर से कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि चंदौली में अवैध इंट्री हो रही है और ओवरलोड गाड़ियों से 4- 4 हजार रुपये लेकर उनको पास किया जा रहा है. ओवरलोडिंग के खेल में चन्दौली में पूर्व एआरटीओ आरएस यादव पर कार्रवाई की जा चुकी है. जिस पर सीएम योगी ने जीरो टॉलरेंस की बात कहते हुए बड़ी कार्रवाई की थी, लेकिन बावजूद इसके जनपद में ओवरलोडिंग का खेल रुक नहीं रुक रहा है. जिले में ओवरलोड गाड़ियों की इंट्री रोकने के लिए मंत्री रमाशंकर ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.

स्कूल का औचक निरीक्षण
ऊर्जा राज्य मंत्री ने जिले के एक स्कूल का औचक निरीक्षण किया था, जहां दुर्व्यवस्था पाई गई थी. इस बात को लेकर ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल बीएसए पर भड़क गए. मंत्री ने बीएसए को चेतावनी देते हुए कहा कि विभागीय कार्यों में शिथिलता नहीं बर्दाश्त की जाएगी. अगर किसी भी तरीके की कोई भी अव्यवस्था पाई गई तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान स्कूल में गंदगी का अंबार दिखा. प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले और शौचालय का ताला बंद मिला. मिड-डे मील की क्वालिटी खराब थी. छात्र-छात्रा बिना टाट पट्टी के ही खाना खा रहे थे. इसकी रिपोर्ट शासन को भेज अवगत कराया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी.

चन्दौली: जिले के प्रभारी मंत्री और ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल शुक्रवार को चंदौली दौरे पर पहुंचे. मंत्री ने अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की. खुली बैठक में संभागीय परिवहन विभाग पर गाड़ियों की ओवरलोडिंग के खेल में शामिल होने की बात कहते हुए प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई.

परिवहन विभाग पर भड़के मंत्री
ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल शुक्रवार को मासिक समीक्षा बैठक के लिए चन्दौली पहुंचे, जहां सिलसिलेवार तरीके से सभी विभागों की समीक्षा चल चल रही थी. इस दौरान परिवहन विभाग की बारी आते ही मंत्री भड़क गए. उन्होंने जिले में गाड़ियों की ओवरलोडिंग के खेल में अधिकारियों के शामिल होने की बात कहते हुए विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

ऊर्जा राज्य मंत्री ने की मासिक समीक्षा बैठक.

ओवरलोडिंग पर अधिकारियों को निर्देश
मंत्री ने कहा कि किसी भी दशा में जनपद में ओवरलोडिंग की शिकायत मिली तो शासन स्तर से कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि चंदौली में अवैध इंट्री हो रही है और ओवरलोड गाड़ियों से 4- 4 हजार रुपये लेकर उनको पास किया जा रहा है. ओवरलोडिंग के खेल में चन्दौली में पूर्व एआरटीओ आरएस यादव पर कार्रवाई की जा चुकी है. जिस पर सीएम योगी ने जीरो टॉलरेंस की बात कहते हुए बड़ी कार्रवाई की थी, लेकिन बावजूद इसके जनपद में ओवरलोडिंग का खेल रुक नहीं रुक रहा है. जिले में ओवरलोड गाड़ियों की इंट्री रोकने के लिए मंत्री रमाशंकर ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.

स्कूल का औचक निरीक्षण
ऊर्जा राज्य मंत्री ने जिले के एक स्कूल का औचक निरीक्षण किया था, जहां दुर्व्यवस्था पाई गई थी. इस बात को लेकर ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल बीएसए पर भड़क गए. मंत्री ने बीएसए को चेतावनी देते हुए कहा कि विभागीय कार्यों में शिथिलता नहीं बर्दाश्त की जाएगी. अगर किसी भी तरीके की कोई भी अव्यवस्था पाई गई तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान स्कूल में गंदगी का अंबार दिखा. प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले और शौचालय का ताला बंद मिला. मिड-डे मील की क्वालिटी खराब थी. छात्र-छात्रा बिना टाट पट्टी के ही खाना खा रहे थे. इसकी रिपोर्ट शासन को भेज अवगत कराया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी.

Intro:चन्दौली - जिले के प्रभारी मंत्री और ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल शुक्रवार को चंदौली दौरे पर रहे. जहां अधिकारियों संग मासिक समीक्षा बैठक की सभी अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं को धरातल पर लाने की बात कही. मासिक समीक्षा बैठक में उस वक्त हड़कंप की स्थिति देखने को मिली जब प्रभारी मंत्री ने खुली बैठक में संभागीय परिवहन विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ओवरलोडिंग के खेल में शामिल होने की बात कही. जिसके सबूत होने का भी दावा किया. हालांकि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने योगी सरकार में मंत्री ने सबूत होने की बात जरूर की. लेकिन कार्रवाई की बजाय चेतावनी देकर खाना पूर्ति से करते दिखे. यहीं नहीं सैयदराजा से विधायक सुशील सिंह ने ओवरलोडिंग का खेल चलने की बात कही.



Body:दरअसल प्रभारी मंत्री मासिक समीक्षा बैठक लेने चन्दौली पहुचे जहां सिलसिलेवार तरीके सभी विभागों की समीक्षा चल चल रही थी. इस दौरान परिवहन विभाग की बारी आते ही प्रभारी मंत्री पूरी तरह विफर गए. उन्होंने उन्होंने ओवरलोडिंग का खेल बंद करने का सख्त निर्देश दिया कहा कि किसी भी दशा में जनपद में ओवरलोडिंग की शिकायत मिली तो शासन स्तर से कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी जनपद से सटे अन्य जनपदों से भारी वाहन एवं प्र के अंदर ना आए इसे सत प्रशासन उचित हो उन्होंने भरी मीटिंग में परिवहन विभाग की पोल खोलते हुए कहा कि वसूली का काम बंद कर दो नहीं तो छोडूंगा नहीं. चंदौली में अवैध इंट्री हो रही है. ओवरलोड गाड़ियों से 4- 4 हजार रुपए लेकर विभाग गाड़ी पास करा रहा है. हमारे पास इसकी रिकॉर्डिंग है. हमारे गृह जनपद मिर्जापुर की 8 हजार गाड़ियां यहां चलती हैं.ओवरलोडिंग हर हाल में बंद हो नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि ओवरलोडिंग के खेल में चन्दौली में पूर्व एआरटीओ आरएस यादव पर कार्रवाई की जा चुकी है. जिसपर सीएम योगी ने जीरो टॉलरेंस की बात कहते हुए बड़ी कार्रवाई की थी. लेकिन बावजूद इसके ओवरलोडिंग का खेल रुक नहीं रहा है, और संस्थागत तरीके से ओवरलोडिंग का खेल चल रहा है. जिसका खुलासा प्रभारी मंत्री और विधायक ने खुद किया. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि जहां सीएम योगी ने भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की बात कही है. वहां सब कुछ जानते हुए भी मंत्री जी ने शासन से कार्रवाई किये जाने की संस्तुति क्यों नहीं की.

इसके अलावा बीएसए चन्दौली भी प्रभारी मंत्री के निशाने पर रहे. जहां एक स्कूल में औचक निरीक्षण के दौरान दुर्व्यवस्था देख भड़क गए. बीएसए को चेताया कि विभागीय कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. स्कूल में निरीक्षण के दौरान गंदगी का अंबार दिखा. प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले. शौचालय का ताला बंद मिला. मिड डे मील की क्वालिटी खराब थी. छात्र छात्रा बिना टाट पट्टी के ही खाना खा रहे थे. इसकी रिपोर्ट शासन को भेज अवगत कराया जाएगा इसके साथ ही हिदायत दी यह सप्ताह के भीतर प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट एवं विद्यालय का डेंटिंग पेंटिंग के साथ एक किचन में टाइल्स लगाने का कार्य पूर्ण हो जाए इसके अलावा शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों में सुधार लाया जाए 1 सप्ताह के अंदर उन्हें जांच होगी यदि स्थिति नहीं सुधरी तो कार्रवाई तय मानी जाए


पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की भी जमकर क्लास ली इस जन्म प्रभारी मंत्री पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन के कागजी आंकड़ों से और सहमत दिखे और डीएम चंदौली से सभी सड़कों का क्रॉस चेक किए जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि समय रहते सड़क की गड्ढा मुक्त नहीं हुई तो कार्रवाई की जाएगी इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया एक गड्ढा मुक्त करते समय सड़कों की वीडियोग्राफी भी कराई जाए

वही समाज कल्याण अधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि ब्लॉक स्तर पर आवेदन काफी लंबित पड़ी है जो 1 सप्ताह में पूर्ण कर ली जाए यदि 1 सप्ताह के अंदर जांच कर जिले पर फॉरवर्ड नहीं हुई तो एडीओ समाज कल्याण पर विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित होगी डीएम चंदौली स्थलीय निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए उन्होंने कहा कि वह सभी एडीओ समाज के लाठी काल पराली से वाकिफ हैं बिना पैसे लिए यह लोग कोई काम नहीं करते हैं

बाइट - रमाशंकर पटेल (प्रभारी मंत्री/ऊर्जा राज्यमंत्री)





Conclusion:कमलेश गिरी
चन्दौली
9452845730
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.