चन्दौली: जिले में प्याज और लहसुन की बढ़ी कीमतों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. चकिया तिराहे के समीप सपा कार्यकर्ताओं ने गले में प्याज और लहसुन की माला पहनकर जुलूस निकाला. साथ ही लहसुन, प्याज की बढ़ी कीमतों पर विरोध जताया.
प्याज और लहसुन की बढ़ी कीमतों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
प्याज और लहसुन की बढ़ी कीमतों को लेकर सपाइयों ने चंदौली के दीनदयाल नगर में गले में प्याज और लहसुन की माला पहन कर सड़क पर उतरे और केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. सरकार पर गरीबों के निवाला छिनने का आरोप लगाते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द हल निकालने की मांग की.
सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा
प्याज के साथ-साथ लहसुन की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. गरीबों की थाली से प्याज गायब हो रहे हैं. ये सरकार सिर्फ अमीरों की सरकार है,गरीबों के साथ होने का सिर्फ दिखावा करती है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: कांग्रेसी नेता ने विधानसभा के सामने बेचा सस्ता प्याज, पुलिस ने किया गिरफ्तार