आधी रात में धरने पर बैठे सपाई, विधायक ने लगाए CMO पर गंभीर आरोप - prabhunarayan singh yadav
विधायक प्रभु नारायण यादव (MLA Prabhu Narayan Yadav) के प्रयास के बाद सीएमओ ने नदी में डूबे बच्चे का पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया. नाराज सपा विधायक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता देर रात धरने बैठ गए. हालांकि, बाद में जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम हुआ.
चंदौली: बलुआ गंगा नदी में नहाने के दौरान 17 वर्षीय अभिषेक की डूबकर मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, विधायक प्रभु नारायण यादव के प्रयास के बाद डीएम संजीव कुमार सिंह द्वारा परमिशन दिए जाने के बाद भी सीएमओ ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया और परिजनों व सपाइयों से दुर्व्यवहार किया, जिससे नाराज सपा विधायक प्रभु नारायण यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता देर रात धरने बैठ गए. और सरकार व सीएमओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आरोप लगाया कि सीएमओ ने डीएम के आदेश के बाद भी पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया और अनाप-शनाप बोलने लगे, जिसको लेकर सपा कार्यकर्ता जिला अस्पताल के गेट पर धरने पर बैठ गए. वे चंदौली सीएमओ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. वहीं, मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस और सैयदराजा पुलिस ने सपाइयों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन सपाई सीएमओ को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े रहे. हालांकि, बाद में जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम हुआ, जिसके बाद सपाई शांत हुए.
इसे भी पढ़ें-इस दर्द को कब समझेगी सरकार: उजड़ गए आशियाने, बेघर हुए लोग
विधायक प्रभुनारायण यादव ने कहा कि जिलाधिकारी से मिलकर इसकी शिकायत की जाएगी और इस मुद्दे को सदन में भी उठाया जाएगा. वहीं, सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार के मुखिया ही जब बेलगाम हैं तो उनके अधिकारी बेलगाम होंगे ही, लेकिन चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाने का काम करेगी.
इसे भी पढ़ें-फतेहपुर सदर सीट: 32 साल से वापसी को तरस रही कांग्रेस, जनता को BJP आ रही रास