चंदौली: कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये देशभर में लॉकडाउन लागू है. इस लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न महानगरों में लाखों की संख्या में श्रमिक फंसे हुए है, जिनकी घर वापसी के लिए केंद्र समेत राज्यों की सरकारों ने पहल भी की है.
इसी क्रम में सकलडीहा से सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव डीएम नवनीत सिंह चहल से मिले और लॉकडाउन में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही सपा विधायक ने पिछले दिनों हुई प्रधान की हत्या के खुलासे को गलत बताते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए.
सरकार से सोशल मीडिया के माध्यम से घर वापसी की अपील
दरअसल लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के कारण दूसरे प्रांतों में फंसे मजदूरों की मुश्किलें बढ़ता जा रही हैं. ऐसे में स्थानीय सरकार की तरफ से दी जा रही सुविधाएं उनके लिए नाकाफी साबित हो रही हैं, जिसके बाद लोग सरकार से घर वापसी की अपील कर रहे है. योगी सरकार ने भी सभी जिलों के अधिकारियों को इसके लिए डेटा तैयार करने के निर्देश दिए है. साथ ही बसों और स्पेशल ट्रेनों के जरिये प्रवासी मजदूरों को वापस लाने का काम भी शुरू हो गया है.
लेकिन घर वापसी के लिए हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराने और ऑनलाइन अप्लाई करने में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव मंगलवार को डीएम नवनीत सिंह चहल से मिले और इन समस्याओं से अवगत कराया. इसके निराकरण की भी मांग की.
कानून व्यवस्था को लेकर सपा विधायक ने डीएम से की शिकायत
वहीं लॉकडाउन के दौरान बलुआ थाना क्षेत्र के महरौडा गांव के प्रधान मनोज यादव के मामले को लेकर भी विधायक ने डीएम से बात की. सपा विधायक प्रभु नारायण का आरोप है कि पुलिस ने इस हत्याकांड का गलत खुलासा किया था. विधायक के मुताबिक प्रधान मनोज यादव की हत्या करने वाले शूटर और साजिशकर्ता बीजेपी से जुड़े हैं. इसलिए पुलिस उन्हें बचा रही है. उन्होंने इस मामले में जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.