चंदौली: सपा कार्यालय में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान जिला प्रभारी और पूर्व मंत्री नारद राय ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सदस्यता दिलाई. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए विधानसभा चुनाव 2022 में मिली चुनावी हार के लिए गठबंधन को जिम्मेदार ठहराया. समाजवादी पार्टी से अलग हो रहे गठबंधन के दलों और खास तौर ओमप्रकाश राजभर पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा, ऐसे लोगों पर कुछ बोलना की जरूरत नहीं है. इनके बारे सभी जानते हैं. सुबह किसी के साथ और शाम को किसी की महिमा मंडन करने वाले लोग है. हमने गठबंधन नहीं तोड़ा. हम लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कभी GST अफसर बनकर तो कभी मुंबई का डॉन बनकर वसूले लाखों रुपये, अब पुलिस के हत्थे चढ़े
नारद राय ने कहा कि सपा ने कार्यकर्ताओं की कुर्बानी देने का काम किया. यदि सपा अकेले चुनाव लड़ती तो जीत जाती. गठबंधन के नेताओं की तरफ से उलजुलूल बयान के चलते सपा को वोट नहीं मिला. अवसरवादियों ने आकर मतदाताओं का मन खिन्न करने का काम किया है, जिसके चलते हम चुनाव हारे. लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि भाजपा ने राष्ट्र और राष्ट्रीय ध्वज दोनों का अपमान किया है. भाजपा के लोगों ने राष्ट्रपिता की हत्या की. आजादी का अमृत महोत्सव मनाने वाले लोग पहले आरएसएस के दफ्तरों पर झंडा लगाएं. शाखा के समय भी राष्ट्रीय झंडा लगाया जाए. भाजपा राष्ट्र और राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान नहीं करती बल्कि इसके नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकती है.
इससे पहले सपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से नारद राय ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान को सफल बनाएं. गांव-गांव जाकर अधिक से अधिक लोगों को सपा की सदस्यता दिलाने का काम करें. व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाकर 2024 में जीत का परचम लहरायेंगे. पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सपा देश बचाओ देश बनाओ यात्रा निकालने जा रही है, जो गाजीपुर मऊ बलिया समेत पूर्वांचल के अन्य जनपदों से शुरू होगी, जिसका समापन 27 सितंबर को वाराणसी में होगा. हालांकि इस पद यात्रा के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव शामिल नहीं होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप