चंदौली: कानून व्यवस्था की बेहतरी और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एसपी चन्दौली ने अनोखी पहल की शुरुआत की है. जिसके आप भी अपने आसपास गांव में चोरी छिपे चल रहे गैर कानूनी गतिविधियों को रोकने में अपना योगदान दे सकते हैं. इस शुरुआत में आप सीधे चंदौली एसपी को सूचना देकर कानून व्यवस्था की बेहत बना सकते हैं. इसके लिए गूगल फार्म लिंक बनाया गया है. जिसमें गोपनीय सूचनाएं भरनी होंगी.
जिले में किसी भी अवैध गतिविधि के बाबत गोपनीय जानकारी प्राप्त करने के लिए एसपी अंकुर अग्रवाल ने गूगल फार्म लिंक तैयार कराया है. जिसमें गोपनीय जानकारी भेजी जा सकती है. जानकारी देने वाले को अपना नाम या मोबाइल नंबर देने की भी जरूरत नहीं होगी. सूचनाएं सीधे एसपी तक पहुंचेंगी. बीच में कोई भी पुलिस अधिकारी इस लिंक को नहीं खोल सकता है. यानी सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी. एसपी संबंधित सूचना की जांच कराएंगे और शिकायत सही पाए जाने पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी.
गौरतलब है कि एसपी चन्दौली की यह पहल अपराधियों के साथ भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के लिए गले की फांस बन जायेगी. क्योंकि बिना पुलिसिया संरक्षण के कोई आपराधिक कृत्य फल फूल नहीं सकता है. ऐसे में शिकायत की जांच में पुलिस की भूमिका संलिप्त पाए जाने पर उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी. सूचना देने के लिए इस लिंक https://forms.gle/JgyjjJNNRnK4NKzGA का उपयोग कर सकते हैं.
चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि कानून व्यवस्था की बेहतरी और अपराध नियंत्रण के लिए गूगल फार्म लिंक https://forms.gle/JgyjjJNNRnK 4NKzGA तैयार किया गया है. सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय और सुरक्षित रहेगी. सूचना पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी और सूचना देने वाले को किसी तरह से परेशान नहीं किया जाएगा.