चंदौली : यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे(east central railway) ने पैसेंजर व स्पेशल ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया है. इन ट्रेनों के अलावा 26 जुलाई से पूर्व मध्य रेलवे बरौनी- पटना, दानापुर- आरा एवं सासाराम के मध्य 6 मेमू पैसेंजर व स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. ट्रेन से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
ये है ट्रेनों की समय सारणी
1- 03284/ पटना-बरौनी मेमू- यह ट्रेन 26 जुलाई 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन पटना से 8.40 AM को चलेगी और 1.25 PM पर बरौनी जंक्शन पहुंचेगी.
2- 03283/ बरौनी-पटना मेमू- यह ट्रेन 26 जुलाई 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन प्रतिदिन बरौनी जंक्शन से 2.55 PM को चलेगी और 7.20 PM पर पटना जंक्शन पहुंचेगी.
3- 03217/ बरौनी-दानापुर मेमू स्पेशल- यह ट्रेन 27 जुलाई 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन बरौनी से 5.00 AM को चलेगी और 9.45 AM पर दानापुर पहुंचेगी.
4- 03218/ दानापुर-बरौनी मेमू स्पेशल- यह ट्रेन 26 जुलाई 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन दानापुर से 5.55 PM को चलेगी और 11.11 PM पर बरौनी पहुंचेगी.
5- 03672/सासाराम-आरा डेमू स्पेशल- यह ट्रेन 26 जुलाई 2021 से अगले आदेश तक रविवार को छोड़कर प्रतिदिन सासाराम से 11.15 AM को चलेगी और 2.20 PM पर आरा पहुंचेगी.
6- 03673/आरा-सासाराम डेमू स्पेशल- यह ट्रेन 26 जुलाई 2021 से अगले आदेश तक रविवार को छोड़कर प्रतिदिन आरा से 3.05 PM को चलेगी और 6.25 PM पर सासाराम पहुंचेगी.
इसे पढ़ें- चंदौली में मिला बिहार से अगवा 8 साल का मासूम, तीन महीने पहले हुए अपहरण