चंदौलीः राजगीर से नई दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन होने से बच गयी. इसके इंजन में आग लग गयी थी. जिसके बाद इंजन बदल कर इसे रवाना किया गया. डीडीयू जंक्शन से पहले मटकुट्टा गेट के पास ऑटो से टकरा गयी. जिसमें ऑटो के परखच्चे उड़ गये. हालांकि किस्मत अच्छी थी कि इन दोनों ही घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ.
ब्रेक बाइंडिंग की वजह से इंजन में लगी आग
आपको बता दें कि पटना और डीडीयू रेल रूट पर डूमराव के पास इंजन के पिछले पहिये में ब्रेक बाइंडिंग की वजह से चिंगारी निकलने लगी. ये देख कर ड्राइवर दिनेश राम और सहायक ड्राइवर संजय सिंह ने इसकी जानकारी डीडीयू मुख्यालय को दी. इसके बाद डुमरांव स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर अग्रिशमन यंत्र से आग बुझाई गयी. इस तरह ड्राइवर की सूझबुझ से बड़ी घटना टल गयी. हालांकि बाद में बक्सर में इंजन चेंज किया गया और दूसरे इंजन के सहारे ट्रेन आगे बढ़ी. इस गठना की वजह से ट्रेन दो घंटे देरी से तीन बजे बक्सल से खुली.
कुचमन स्टेशन के पास ऑटो को मारी टक्कर
जिसके बाद शाम साढ़े चार बजे ट्रेन कुचमन स्टेशन से आगे मटकुट्टा गेट के पास पोल संख्या 749/13 के पास पहुंची थी. इसी दौरान रेलवे लाइन पर खड़े ऑटो से जा टकराई. इंजन के धक्के से ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गये. हालांकि ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचा ली. इस घटना की जानकारी होने पर थोड़ी देर अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर कमांडेंट आशीष मिश्र, वरीय मंडल अभियंता आरबी यादव सहित दूसरे अधिकारी पहुंच गये, और मौके का जायजा लिया.
अज्ञात ऑटो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हालांकि हादसे में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. ट्रेन पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंच गयी. रेलवे सुरक्षा बल के ऑटो को कब्जे में ले लिया गया है और अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.