ETV Bharat / state

चंदौली में पांच एकड़ जमीन पर बनेगा शूटिंग रेंज, प्रशासन ने किया निरीक्षण - यूपी राइफल एसोसिएशन

यूपी के चंदौली जिले में पांच एकड़ जमीन पर शूटिंग रेंज बनाने की योजना है. इसको लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने मंगलवार को जमीन का निरीक्षण किया.

etv bharat
गणेशपुर ग्राम पंचायत
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 5:24 PM IST

चंदौलीः प्राकृतिक संपदा से भरपूर चकिया तहसील के गणेशपुर ग्राम पंचायत में पांच एकड़ जमीन पर शूटिंग रेंज बनाने की योजना है. इसको लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने मंगलवार को जमीन का निरीक्षण किया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा.

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि पिछले माह यूपी राइफल एसोसिएशन व यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला था. सदस्यों ने चकिया क्षेत्र में पांच एकड़ जमीन में राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज बनाने का प्रस्ताव रखा था. गणेशपुर ग्राम पंचायत में पांच एकड़ जमीन इसके लिए चिह्नित की गई है.

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि गणेशपुर जैसे अति पिछड़े क्षेत्र में नए निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा. साथ ही प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज स्थापित होने से जिले का गौरव बढ़ेगा. वहीं, आसपास के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. जनपद के साथ ही वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर व प्रदेश के अन्य हिस्सों के अभ्यर्थी यहां अभ्यास कर नाम रोशन करेंगे.

पढ़ेंः खेती-किसानी में नए अभिनव प्रयोग को बढ़ावा देगी सरकार, ये है योजना

गौरतलब है कि जिले का चकिया इलाका प्राकृति से भरपूर है. लेकिन आर्थिक रूप से काफी पिछड़ा है. इस तरह के अभिनव प्रयोग से इलाके में रोजगार के अवसर के साथ ही इस खेल के प्रति युवाओं का झुकाव बढ़ेगा. युवाओं को नई दिशा मिलेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौलीः प्राकृतिक संपदा से भरपूर चकिया तहसील के गणेशपुर ग्राम पंचायत में पांच एकड़ जमीन पर शूटिंग रेंज बनाने की योजना है. इसको लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने मंगलवार को जमीन का निरीक्षण किया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा.

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि पिछले माह यूपी राइफल एसोसिएशन व यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला था. सदस्यों ने चकिया क्षेत्र में पांच एकड़ जमीन में राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज बनाने का प्रस्ताव रखा था. गणेशपुर ग्राम पंचायत में पांच एकड़ जमीन इसके लिए चिह्नित की गई है.

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि गणेशपुर जैसे अति पिछड़े क्षेत्र में नए निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा. साथ ही प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज स्थापित होने से जिले का गौरव बढ़ेगा. वहीं, आसपास के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. जनपद के साथ ही वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर व प्रदेश के अन्य हिस्सों के अभ्यर्थी यहां अभ्यास कर नाम रोशन करेंगे.

पढ़ेंः खेती-किसानी में नए अभिनव प्रयोग को बढ़ावा देगी सरकार, ये है योजना

गौरतलब है कि जिले का चकिया इलाका प्राकृति से भरपूर है. लेकिन आर्थिक रूप से काफी पिछड़ा है. इस तरह के अभिनव प्रयोग से इलाके में रोजगार के अवसर के साथ ही इस खेल के प्रति युवाओं का झुकाव बढ़ेगा. युवाओं को नई दिशा मिलेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.