ETV Bharat / state

चन्दौली: जिला पंचायत राज अधिकारी ने 7 सफाईकर्मियों को किया निलंबित - dictrict panchayat raj officer

उत्तर प्रदेश के चंदौली में कई सफाईकर्मियों की लापरवाही सामने आई है. इसके चलते जिला पंचायत राज अधिकारी ने सात सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया.

sweepers suspended
सफाईकर्मचारी निलंबित
author img

By

Published : May 6, 2020, 6:35 PM IST

चंदौली: वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन जारी है. इस संक्रमण काल में स्वच्छता ही बचाव का एकमात्र उपाय है. वहीं जिले से कई सफाईकर्मियों की लापरवाही सामने आई है. कई क्षेत्रों के सफाईकर्मी नदारद नजर आ रहे हैं. इस कड़ी में ऐसे सफाईकर्मचारियों को चिन्हित कर जिला पंचायत राज अधिकारी ने चकिया ब्लॉक के 7 सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

दरअसल जिला पंचायत राज अधिकारी के निरीक्षण में ये सभी सफाईकर्मी अनुपस्थित पाए गए थे. साथ ही गांव में सफाई का अभाव होने की वजह से संबंधित सफाईकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है. सफाईकर्मियों के खिलाफ मिल रही लगातार शिकायत पर अपर जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत डूही में संजय कुमार को 30 अप्रैल से दो मई तक अनुपस्थित, वहीं सुनीता देवी को 23 अप्रैल से 2 मई तक अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबित कर दिया है.

इसके अलावा पचवनियां में सफाईकर्मी रेशमा की जगह उसके पति उपस्थित मिले. पचवनियां में ही विजय सोनी और सुनील पटेल के खिलाफ कार्रवाई भी की गई. आरोप है कि विजय सोनी ने सुनील पटेल की अनुपस्थिति के बावजूद प्रतिदिन हस्ताक्षर बनाया था. नसरथा में संजय कुमार यादव अनुपस्थित पाए गए. ग्राम प्रधान ने बताया कि संजय कुमार ग्राम में 1 हफ्ते में एक-दो दिन आता है और उपस्थिति पंजिका अपने साथ ही ले जाता है.

कुआं गांव में तैनात अनिल कुमार उपस्थित पाए गए और इनके संबंध में ग्राम प्रधान ने बताया कि अनिल कुमार खुद कार्य नही करता है. इसके स्थान पर पप्पू नाम का व्यक्ति कार्य करता है. इन सब रिपोर्ट के आधार पर इन सभी के खिलाफ अपर पंचायत राज अधिकारी ने सभी सात सफाईकर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया.

चंदौली: वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन जारी है. इस संक्रमण काल में स्वच्छता ही बचाव का एकमात्र उपाय है. वहीं जिले से कई सफाईकर्मियों की लापरवाही सामने आई है. कई क्षेत्रों के सफाईकर्मी नदारद नजर आ रहे हैं. इस कड़ी में ऐसे सफाईकर्मचारियों को चिन्हित कर जिला पंचायत राज अधिकारी ने चकिया ब्लॉक के 7 सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

दरअसल जिला पंचायत राज अधिकारी के निरीक्षण में ये सभी सफाईकर्मी अनुपस्थित पाए गए थे. साथ ही गांव में सफाई का अभाव होने की वजह से संबंधित सफाईकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है. सफाईकर्मियों के खिलाफ मिल रही लगातार शिकायत पर अपर जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत डूही में संजय कुमार को 30 अप्रैल से दो मई तक अनुपस्थित, वहीं सुनीता देवी को 23 अप्रैल से 2 मई तक अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबित कर दिया है.

इसके अलावा पचवनियां में सफाईकर्मी रेशमा की जगह उसके पति उपस्थित मिले. पचवनियां में ही विजय सोनी और सुनील पटेल के खिलाफ कार्रवाई भी की गई. आरोप है कि विजय सोनी ने सुनील पटेल की अनुपस्थिति के बावजूद प्रतिदिन हस्ताक्षर बनाया था. नसरथा में संजय कुमार यादव अनुपस्थित पाए गए. ग्राम प्रधान ने बताया कि संजय कुमार ग्राम में 1 हफ्ते में एक-दो दिन आता है और उपस्थिति पंजिका अपने साथ ही ले जाता है.

कुआं गांव में तैनात अनिल कुमार उपस्थित पाए गए और इनके संबंध में ग्राम प्रधान ने बताया कि अनिल कुमार खुद कार्य नही करता है. इसके स्थान पर पप्पू नाम का व्यक्ति कार्य करता है. इन सब रिपोर्ट के आधार पर इन सभी के खिलाफ अपर पंचायत राज अधिकारी ने सभी सात सफाईकर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.