ETV Bharat / state

चंदौली में किसान दिवस से आला अधिकारी गायब, किसानों का धरना प्रदर्शन - farmers day event in Chandauli

चंदौली में आयोजित किसान दिवस में वरिष्ठ अधिकारी नहीं पहुंचे. इससे नाराज किसानों ने कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में जमकर नारेबाजी करते हुए धरना दिया.

etv bharat
धरना प्रदर्शन करते किसान
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 9:56 PM IST

चंदौली: कृषि प्रधान जनपद में किसानों की समस्याओं को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है. शासन की मंशा के अनुरूप बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में आयोजित किसान दिवस में वरिष्ठ अधिकारी गायब(Senior officers did not reach on Farmer Day) रहे. इससे नाराज किसानों ने परिसर में धरना दिया. इस दौरान उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. चेताया कि यदि अधिकारियों की कार्यप्रणाली नहीं बदली तो उग्र आंदोलन करेंगे.

धरना प्रदर्शन करते किसान
धरना प्रदर्शन करते किसान

दरअसल, धान खरीद, खाद व अन्य समस्याएं लेकर किसान बुधवार को किसान दिवस में शामिल होने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे. लेकिन, किसान दिवस में जिले के वरिष्ठ अधिकारी गायब रहे. काफी इंतजार के बावजूद जब उच्चाधिकारी नहीं पहुंचे, तो किसान आक्रोशित हो गए. किसान सभागार से बाहर निकलकर परिसर में धरने पर बैठ गए.

किसान विकास मंच के संगठन मंत्री रामअवध सिंह ने बताया कि किसानों की समस्या के समाधान के लिए विशेष तौर पर बैठक का आयोजन किए जाने का निर्देश स्पष्ट है. इसके बावजूद किसान बैठक में कृषि विभाग सहित जिले का कोई भी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद नहीं था. इससे अधिकारियों की किसानों की समस्याओं के प्रति उदासीनता साफ दिखाई देती है. कृषि प्रधान जनपद में अधिकारी अन्नदाताओं की उपेक्षा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बिजली न मिलने से सूख रही फसल, परेशान किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

चंदौली: कृषि प्रधान जनपद में किसानों की समस्याओं को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है. शासन की मंशा के अनुरूप बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में आयोजित किसान दिवस में वरिष्ठ अधिकारी गायब(Senior officers did not reach on Farmer Day) रहे. इससे नाराज किसानों ने परिसर में धरना दिया. इस दौरान उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. चेताया कि यदि अधिकारियों की कार्यप्रणाली नहीं बदली तो उग्र आंदोलन करेंगे.

धरना प्रदर्शन करते किसान
धरना प्रदर्शन करते किसान

दरअसल, धान खरीद, खाद व अन्य समस्याएं लेकर किसान बुधवार को किसान दिवस में शामिल होने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे. लेकिन, किसान दिवस में जिले के वरिष्ठ अधिकारी गायब रहे. काफी इंतजार के बावजूद जब उच्चाधिकारी नहीं पहुंचे, तो किसान आक्रोशित हो गए. किसान सभागार से बाहर निकलकर परिसर में धरने पर बैठ गए.

किसान विकास मंच के संगठन मंत्री रामअवध सिंह ने बताया कि किसानों की समस्या के समाधान के लिए विशेष तौर पर बैठक का आयोजन किए जाने का निर्देश स्पष्ट है. इसके बावजूद किसान बैठक में कृषि विभाग सहित जिले का कोई भी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद नहीं था. इससे अधिकारियों की किसानों की समस्याओं के प्रति उदासीनता साफ दिखाई देती है. कृषि प्रधान जनपद में अधिकारी अन्नदाताओं की उपेक्षा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बिजली न मिलने से सूख रही फसल, परेशान किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.