चंदौली: जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. ऐसे में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. जिसका पालन कराने के लिए सोमवार को एसडीएम सदर डॉ. संजीव सिंह व तहसीलदार ने फोर्स के साथ नगर का भ्रमण किया. इस दौरान रोक के बावजूद भी चोरी-छिपे अपनी दुकान खोलने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया और वे धड़ाधड़ अपनी दुकान का शटर बंद करने लगे. लेकिन, जिस खुली दुकान पर भी एसडीएम व तहसीलदार की नजर गई, उन्होंने तत्काल उस दुकान का चालान कर दुकानदारों से जुर्माना वसूला और हिदायत दी कि यदि अब दुकानें खुली पायी गईं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ की सब्जी मंडियों में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
एसडीएम ने दी नसीहत
इस दौरान एसडीएम ने कहा कि कोरोना एक भयानक बीमारी है. इससे बचने के लिए घरों में रहना अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि यदि कोई आवश्यक काम हो तभी घर से बाहर निकलें. अपने आप को पूरी तरह सैनिटाइज कर लें और मास्क जरूर पहनें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ताकि खुद के साथ परिवार के लोग भी स्वस्थ रहें. उन्होंने चेताया कि यदि कोई भी बिना वजह बाजार में घूमते नजर आया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा. साथ ही कोरोना कर्फ्यू के दौरान बिना आदेश के दुकाने खुली पाए जाने पर चालान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.