ETV Bharat / state

चंदौली में संतोष श्रीवास्तव बने मुगलसराय इंस्पेक्टर, चकिया कोतवाल का ट्रांसफर

चंदौली में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल (Chandauli Superintendent of Police Ankur Agarwal) ने कुछ बदलाव किए हैं.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 11:54 AM IST

चंदौली: कानून व्यवस्था की बेहतरी के मद्देनजर चंदौली पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल (Chandauli Superintendent of Police Ankur Agarwal) ने कुछ बड़े बदलाव किए हैं. एसपी कार्यालय के बाहर महिला के आत्मदाह के प्रयास के बाद से चर्चा में आए चकिया कोतवाल राजेश यादव का ट्रांसफर कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त चंधासी और चंदौली कस्बा प्रभारी भी बदल दिए गए हैं.

एसपी अंकुर अग्रवाल (Chandauli Superintendent of Police Ankur Agarwal) ने बताया कि चकिया कोतवाली प्रभारी राजेश यादव का स्थानांतरण अपराध शाखा में विवेचना सेल में कर दिया गया है. मुकेश कुमार चकिया के नए प्रभारी बनाए गए हैं. मुगलसराय प्रभारी रहे ब्रजेश चंद तिवारी को जन शिकायत प्रकोष्ठ में भेजा गया है. विगत 5 महीने पूर्व जीआरपी से ट्रांसफर होकर चंदौली आए संतोष श्रीवास्तव (Santosh Srivastava became Mughalsarai Inspector) को मुगलसराय थाने की कमान सौंपी गई है.

पढ़ें- मारपीट में मौत के मामले में मिली सजा को हाईकोर्ट ने किया कम, कहा- अचानक हुए झगड़े से हुई मौत हत्या नहीं

इसके अलावा चंधासी चौकी प्रभारी राजकुमार पांडे को कस्बा चौकी प्रभारी चंदौली बनाया गया है. जबकि चंदौली कस्बा चौकी प्रभारी सहिपाल यादव को कोतवाली से सम्बद्ध कर दिया गया. अलीनगर थाना में तैनात संतोष सिंह को कूड़ा बाजार चौकी प्रभारी बनाया गया है. चंधासी चौकी पर बतौर प्रभारी अभी किसी की तैनाती नहीं हुई है.

पढ़ें- मिर्जापुर कलेक्ट्रेट परिसर में संदिग्ध हालत में मिला युवक, लेटर में लिखी थी खुदकुशी करने की बात

चंदौली: कानून व्यवस्था की बेहतरी के मद्देनजर चंदौली पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल (Chandauli Superintendent of Police Ankur Agarwal) ने कुछ बड़े बदलाव किए हैं. एसपी कार्यालय के बाहर महिला के आत्मदाह के प्रयास के बाद से चर्चा में आए चकिया कोतवाल राजेश यादव का ट्रांसफर कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त चंधासी और चंदौली कस्बा प्रभारी भी बदल दिए गए हैं.

एसपी अंकुर अग्रवाल (Chandauli Superintendent of Police Ankur Agarwal) ने बताया कि चकिया कोतवाली प्रभारी राजेश यादव का स्थानांतरण अपराध शाखा में विवेचना सेल में कर दिया गया है. मुकेश कुमार चकिया के नए प्रभारी बनाए गए हैं. मुगलसराय प्रभारी रहे ब्रजेश चंद तिवारी को जन शिकायत प्रकोष्ठ में भेजा गया है. विगत 5 महीने पूर्व जीआरपी से ट्रांसफर होकर चंदौली आए संतोष श्रीवास्तव (Santosh Srivastava became Mughalsarai Inspector) को मुगलसराय थाने की कमान सौंपी गई है.

पढ़ें- मारपीट में मौत के मामले में मिली सजा को हाईकोर्ट ने किया कम, कहा- अचानक हुए झगड़े से हुई मौत हत्या नहीं

इसके अलावा चंधासी चौकी प्रभारी राजकुमार पांडे को कस्बा चौकी प्रभारी चंदौली बनाया गया है. जबकि चंदौली कस्बा चौकी प्रभारी सहिपाल यादव को कोतवाली से सम्बद्ध कर दिया गया. अलीनगर थाना में तैनात संतोष सिंह को कूड़ा बाजार चौकी प्रभारी बनाया गया है. चंधासी चौकी पर बतौर प्रभारी अभी किसी की तैनाती नहीं हुई है.

पढ़ें- मिर्जापुर कलेक्ट्रेट परिसर में संदिग्ध हालत में मिला युवक, लेटर में लिखी थी खुदकुशी करने की बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.