ETV Bharat / state

देश के प्रतिष्ठित सिग्मा एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित हुए चंदौली के संजय सिंह - उच्च स्तरीय पढ़ाई

चंदौली के संजय सिंह को सिक्स सिग्मा एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. केंद्रीय सूचना प्रसारण (central information broadcasting) और खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने यह सम्मान दिया.

etv bharat
देश के प्रतिष्ठित सिग्मा एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित हुए चंदौली के लाल संजय सिंह
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 3:24 PM IST

चंदौली. जनपद के संजय सिंह को स्वास्थ्य जागरुकता और विभिन्न सामाजिक कार्यों में उनके योगदान के लिए केंद्र सरकार की तरफ से सिक्स सिग्मा एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. केंद्रीय सूचना प्रसारण (central information broadcasting) और खेलमंत्री अनुराग ठाकुर की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया.

दिल्ली में आयोजित सिक्स सिग्मा एक्सीलेंस अवार्ड और लीडरशिप समिट में केंद्रीय सामाजिक न्याय और आधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले और परमवीर चक्र सम्मानित योगेंद्र सिंह यादव भी उपस्थित थे.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव जसौली से निकलकर आज राष्ट्रीय पटल पर अपने प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. संजय सिंह दिल्ली में संचालित हेल्थ कम्युनिकेशन कंपनी माउंट मीडिया के प्रबंध निदेशक हैं जो भारत सरकार के साथ मिलकर स्वास्थ्य जागरुकता अभियान में अपना योगदान देती है.

साथ ही अन्य सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान देती रहती है जिनके योगदान को देखते हुए सरकार ने इस संस्था के संचालक को सम्मानित किया. देश के प्रतिष्ठित अवार्ड से नवाजे जाने के बाद संजय सिंह ने इस अवार्ड को अपने पिता बीरेंद्र सिंह को समर्पित किया.

इसे भी पढे़ंः रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से सम्मानित साक्षी के संघर्ष की कहानी

संजय सिंह ने कहा कि वह इस मुकाम पर सिर्फ अपने पिता की मेहनत और उनकी समर्पण भावना की वजह से हैं. शुरुआती पढ़ाई चंदौली में करने के बाद बीएचयू के सेंट्रल हिंदू स्कूल में शिक्षा ग्रहण की और फिर उच्च स्तरीय पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरी की.

संजय सिंह का हमेशा से ही झुकाव स्वास्थ्य सेवाओं की ओर था. इसी जज्बे के साथ आज से 7 साल पहले उन्होंने अपनी पत्नी मोनिका सिंह के साथ माउंट मीडिया कंपनी की शुरूआत की.

माउंट मीडिया न सिर्फ भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और एम्स (AIIMS) के लिए काम कर रही है बल्कि भारत की कई मल्टी नेशनल कंपनियों जैसे फिलिप्स, हिंदुस्तान युनिलीवर, डाबर सहित देश की 50 से ज्यादा कंपनियों की स्वास्थ्य जागरुकता की रणनीति तैयार कर रही है.

उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि शिक्षा जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है. युवाओं को जॉब के साथ-साथ जॉब क्रियेटर बनने की भी कोशिश करनी चाहिए. वहीं, पिता बीरेंद्र सिंह अपने बेटे और बहू की इस उपलब्धि पर बहुत गर्वित है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली. जनपद के संजय सिंह को स्वास्थ्य जागरुकता और विभिन्न सामाजिक कार्यों में उनके योगदान के लिए केंद्र सरकार की तरफ से सिक्स सिग्मा एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. केंद्रीय सूचना प्रसारण (central information broadcasting) और खेलमंत्री अनुराग ठाकुर की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया.

दिल्ली में आयोजित सिक्स सिग्मा एक्सीलेंस अवार्ड और लीडरशिप समिट में केंद्रीय सामाजिक न्याय और आधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले और परमवीर चक्र सम्मानित योगेंद्र सिंह यादव भी उपस्थित थे.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव जसौली से निकलकर आज राष्ट्रीय पटल पर अपने प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. संजय सिंह दिल्ली में संचालित हेल्थ कम्युनिकेशन कंपनी माउंट मीडिया के प्रबंध निदेशक हैं जो भारत सरकार के साथ मिलकर स्वास्थ्य जागरुकता अभियान में अपना योगदान देती है.

साथ ही अन्य सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान देती रहती है जिनके योगदान को देखते हुए सरकार ने इस संस्था के संचालक को सम्मानित किया. देश के प्रतिष्ठित अवार्ड से नवाजे जाने के बाद संजय सिंह ने इस अवार्ड को अपने पिता बीरेंद्र सिंह को समर्पित किया.

इसे भी पढे़ंः रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से सम्मानित साक्षी के संघर्ष की कहानी

संजय सिंह ने कहा कि वह इस मुकाम पर सिर्फ अपने पिता की मेहनत और उनकी समर्पण भावना की वजह से हैं. शुरुआती पढ़ाई चंदौली में करने के बाद बीएचयू के सेंट्रल हिंदू स्कूल में शिक्षा ग्रहण की और फिर उच्च स्तरीय पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरी की.

संजय सिंह का हमेशा से ही झुकाव स्वास्थ्य सेवाओं की ओर था. इसी जज्बे के साथ आज से 7 साल पहले उन्होंने अपनी पत्नी मोनिका सिंह के साथ माउंट मीडिया कंपनी की शुरूआत की.

माउंट मीडिया न सिर्फ भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और एम्स (AIIMS) के लिए काम कर रही है बल्कि भारत की कई मल्टी नेशनल कंपनियों जैसे फिलिप्स, हिंदुस्तान युनिलीवर, डाबर सहित देश की 50 से ज्यादा कंपनियों की स्वास्थ्य जागरुकता की रणनीति तैयार कर रही है.

उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि शिक्षा जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है. युवाओं को जॉब के साथ-साथ जॉब क्रियेटर बनने की भी कोशिश करनी चाहिए. वहीं, पिता बीरेंद्र सिंह अपने बेटे और बहू की इस उपलब्धि पर बहुत गर्वित है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.