चंदौली : जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के पलिया गांव में खेल मैदान पर 30 वर्षीय युवक का शव मिला है. प्रथम दृष्टया युवक के सिर में गोली मारकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृतक की शिनाख्त बलुआ गांव निवासी मुंशी सोनकर के रूप में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना की जानकारी के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सैदपुर-चहनियां मार्ग जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
चुनाव लड़ने की कर रहा था तैयारी
युवक मुंशी सोनकर चहनियां ब्लॉक के सेक्टर नंबर दो से जिला पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था. इतना ही नहीं मृतक बलुआ थाने का हिस्ट्रीशीटर रहा है, जिस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. परिजनों के अनुसार युवक मुंशी गुरुवार की रात करीब 8 बजे तक घर पर ही था. इसके बाद अपनी कार से कहीं निकला था. इसके बाद वह लौटकर नहीं आया. वहीं आज सुबह ग्राउंड में उसका शव पड़ा मिला.
सकलडीहा विधायक बैठे धरने पर
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देने के बजाय आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस के इस रवैये से नाराज ग्रामीण और सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव समेत दर्जनों सपाई बलुआ तिराहे के पास धरने पर बैठ गए हैं. इससे वाराणसी-चहनियां मार्ग पर अवागमन बाधित हो गया है. सकलडीहा विधायक ने बिना परिजनों की जानकारी दिए शव को हटाए जाने पर नाराजगी जताते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए है.
मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
इस बाबत एएसपी प्रेमचंद ने बताया की खेल मैदान में युवक का शव मिला है. सर में गंभीर चोट के निशान है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.