ETV Bharat / state

चंदौली: किसानों के बकाए को लेकर सपा ने किया डिप्टी आरएमओ कार्यालय का घेराव, पूर्व विधायक ने दी ये चेतावनी

author img

By

Published : Nov 24, 2021, 7:36 AM IST

पिछले साल के धान खरीद का भुगतान नहीं होने से नाराज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व चंदौली जनपद (Chandauli District) के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू (Former MLA Manoj Singh) ने मंगलवार को किसानों के साथ मिलकर जिला विपणन कार्यालय का करीब पांच घंटों तक घेराव किया. वहीं, इस दौरान किसानों के बकाया भुगतान करने के साथ ही लापरवाही बरतने वाले एजेंसी संचालकों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

सपा ने किया डिप्टी आरएमओ कार्यालय का घेराव
सपा ने किया डिप्टी आरएमओ कार्यालय का घेराव

चंदौली: पिछले साल के धान खरीद का भुगतान नहीं होने से नाराज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व चंदौली जनपद (Chandauli District) के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू (Former MLA Manoj Singh) ने मंगलवार को किसानों के साथ मिलकर जिला विपणन कार्यालय का करीब पांच घंटों तक घेराव किया. वहीं, इस दौरान किसानों के बकाया भुगतान करने के साथ ही लापरवाही बरतने वाले एजेंसी संचालकों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की. आखिर में सप्ताह भर के भीतर किसानों के बकाया भुगतान करने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है. लेकिन इस मुद्दे पर सरकार पूरी तरह से विफल रही है. मौजूदा हालत यह है कि किसानों के उपज का बकाया भुगतान तक नहीं हो पा रहा है.

सपा नेता व पूर्व विधायक मनोज सिंह ने कहा कि 2018-19, 19-20 और 20-21 में बेचे गए जनपद के दर्जन भर से अधिक किसानों के धान का भुगतान नहीं किया गया है. इसको लेकर तीन नवंबर को डिप्टी आरएमओ को अवगत कराया गया था. इसके अलावा डीएम से मिलकर समस्याओं की जानकारी दी गई. इस पर कुछ किसानों का भुगतान किया गया. लेकिन अभी भी कई किसानों के भुगतान नहीं हुए हैं.

सपा ने किया डिप्टी आरएमओ कार्यालय का घेराव
सपा ने किया डिप्टी आरएमओ कार्यालय का घेराव

इसे भी पढ़ें -किसान महापंचायत: ETV भारत से बोले राकेश टिकैत, सरकार से गले मिलकर ही जाएंगे

इधर, नाराज किसानों के दर्द को देखते हुए पूर्व विधायक अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला विपणन कार्यालय में तालाबंदी करने पहुंच गए. इसे देखते हुए पहले से ही कार्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. करीब पांच घंटों तक कार्यालय के बाहर बैठकर किसानों के भुगतान व यूपी एग्रो एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई. इस पर डिप्टी आरएमओ ने मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही सप्ताह भर में किसानों के बकाया भुगतान कराने का आश्वासन दिया.

वहीं, सपा नेता व पूर्व विधायक मनोज सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर सप्ताह भर में किसानों के बकाये का भुगतान नहीं हुआ तो फिर आगामी एक दिसंबर को वे किसानों के साथ कार्यालय में तालाबंदी करेंगे. उधर डिप्टी आएमओ अनुप श्रीवास्तव ने कहा कि अधिकांश किसानों का भुगतान हो गया है.

यूपी एग्रो से कुछ किसानों का भुगतान नहीं किया गया है. इसके भुगतान को लेकर उच्चाधिकारियों से बातचीत जारी है. एजेंसी को तीन दिन में भुगतान करने का आश्वासन दिया गया. तीन दिन में संबंधित एजेंसी भुगतान नहीं करती है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली: पिछले साल के धान खरीद का भुगतान नहीं होने से नाराज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व चंदौली जनपद (Chandauli District) के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू (Former MLA Manoj Singh) ने मंगलवार को किसानों के साथ मिलकर जिला विपणन कार्यालय का करीब पांच घंटों तक घेराव किया. वहीं, इस दौरान किसानों के बकाया भुगतान करने के साथ ही लापरवाही बरतने वाले एजेंसी संचालकों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की. आखिर में सप्ताह भर के भीतर किसानों के बकाया भुगतान करने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है. लेकिन इस मुद्दे पर सरकार पूरी तरह से विफल रही है. मौजूदा हालत यह है कि किसानों के उपज का बकाया भुगतान तक नहीं हो पा रहा है.

सपा नेता व पूर्व विधायक मनोज सिंह ने कहा कि 2018-19, 19-20 और 20-21 में बेचे गए जनपद के दर्जन भर से अधिक किसानों के धान का भुगतान नहीं किया गया है. इसको लेकर तीन नवंबर को डिप्टी आरएमओ को अवगत कराया गया था. इसके अलावा डीएम से मिलकर समस्याओं की जानकारी दी गई. इस पर कुछ किसानों का भुगतान किया गया. लेकिन अभी भी कई किसानों के भुगतान नहीं हुए हैं.

सपा ने किया डिप्टी आरएमओ कार्यालय का घेराव
सपा ने किया डिप्टी आरएमओ कार्यालय का घेराव

इसे भी पढ़ें -किसान महापंचायत: ETV भारत से बोले राकेश टिकैत, सरकार से गले मिलकर ही जाएंगे

इधर, नाराज किसानों के दर्द को देखते हुए पूर्व विधायक अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला विपणन कार्यालय में तालाबंदी करने पहुंच गए. इसे देखते हुए पहले से ही कार्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. करीब पांच घंटों तक कार्यालय के बाहर बैठकर किसानों के भुगतान व यूपी एग्रो एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई. इस पर डिप्टी आरएमओ ने मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही सप्ताह भर में किसानों के बकाया भुगतान कराने का आश्वासन दिया.

वहीं, सपा नेता व पूर्व विधायक मनोज सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर सप्ताह भर में किसानों के बकाये का भुगतान नहीं हुआ तो फिर आगामी एक दिसंबर को वे किसानों के साथ कार्यालय में तालाबंदी करेंगे. उधर डिप्टी आएमओ अनुप श्रीवास्तव ने कहा कि अधिकांश किसानों का भुगतान हो गया है.

यूपी एग्रो से कुछ किसानों का भुगतान नहीं किया गया है. इसके भुगतान को लेकर उच्चाधिकारियों से बातचीत जारी है. एजेंसी को तीन दिन में भुगतान करने का आश्वासन दिया गया. तीन दिन में संबंधित एजेंसी भुगतान नहीं करती है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.