चंदौली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज मंगलवार को जनादेश यात्रा को लेकर चंदौली पहुंचे, जहां सूबे की योगी सरकार पर निशना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जनता से किए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है. वहीं, वादाखिलाफी की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि जिन वादों को सत्ता में आने से पहले भाजपा ने किया था, उसे सत्तासीन होने के बाद इन लोगों ने चुनावी जुमला बताकर जनता से किनारा कर लिया. ऐसे में अब जनता आगामी विधानसभा चनाव में इन्हें जवाब देगी.
यात्रा के इतर चंदौली में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भरोसा दिलाया कि जो कार्य रुके हैं, उसे सत्ता में आते ही सपा सरकार सबसे पहले करवाएगी. इंद्रजीत सरोज ने कहा कि एक सितंबर से जनादेश यात्रा लेकर अखिलेश यादव सूबे के भ्रमण पर निकले हैं.
इसे भी पढ़ें - UP में भाजपा की अग्निपरीक्षा, दांव पर लगी कई नेताओं की प्रतिष्ठा!
इसके पीछे मंशा यह है कि जनता को याद दिलाया जाए कि यूपी में 70 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया गया था. किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही गई थी. आज किसानों के हालात इतने खराब हैं कि एमएसपी पर उनके उपज की खरीद करने वाला कोई नहीं है.
इतना ही नहीं महंगाई, अपराध व भ्रष्टाचार को कम करने के दावे के साथ भाजपा ने सरकार बनाई थी. लेकिन वादों को पूरा करने में नाकाम रही है. उन्होंने मंच से अपने संबोधन के दौरान दावा किया कि अब जुमलो वाली सरकार की यूपी से विदाई तय है.
वहीं, सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि सपा की सरकार बनी तो पहला काम जिले में सेना भर्ती कराना होगा. इसके बाद हॉस्टल युक्त खेल स्टेडियम की सौगात जिले के खिलाड़ियों को समर्पित किया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि जो सभी काम जो पिछले पांच साल से ठप हैं, उसे फिर से शुरू किया जाएगा. फिर चाहे मामला पावर हाउस का हो, पंप कैनाल की स्थापना का हो, फायर स्टेशन की स्थापना का हो या फिर जनकल्याण का हो. सभी कार्यों को प्राथमिकता पर पूरे कराए जाएंगे.
इधर, मौके पर मौजूद रहे पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने भाजपा सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा के लोग नफरत बांटने व फैलाने का काम करते हैं. इनका विकास व जनकल्याण से कोई वास्ता नहीं है. देश व प्रदेश में स्थितियां कुछ इस तरह हो गई है कि लोकतंत्र ही खतरे में दिखाई दे रहा है. इस लोकतंत्र को बचाने के लिए सबको मिलकर लड़ने की जरूरत है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप