ETV Bharat / state

वाह रे समाजवादी पार्टी! पुलिस से झड़प मामले में नेतृत्वकर्ता को ही बना दिया जांचकर्ता - चंदौली की ताजा खबर

यूपी के चंदौली में समाजादी पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस में हुई झड़प मामले की जांच करने के लिए समाजवादी पार्टी ने कमेटी गठित किया है. यह कमेटी 12 दिसंबर को चंदौली पहुंचेगी.

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता.
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता.
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 2:23 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 6:41 PM IST

चन्दौलीः बाबा कीनाराम धाम पहुंचे सीएम योगी के कार्यक्रम में 5 दिसम्बर को ज्ञापन देने जा रही समाजवादी पार्टी के नेताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प मामले में अब समावादी पार्टी भी जांच करने का निर्णय लिया है. समाजवादी पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में 6 सदस्यीय कमेटी का गठन जमीनी हकीकत जानने के लिए किया है. लेकिन इस घटना के लिए गठित कमेटी पर ही सवाल उठ रहे है. क्योंकि इस जांच कमेटी में चंदौली जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर को शामिल किया है. जिनके नेतृत्व में सपा की स्थानीय टीम सीएम से मिलने जा रही थी और पुलिस से झड़प हो गई.

समाजवादी पार्टी में पार्टी के फेसबुक अकाउंट से घटना के बाबत एक संदेश जारी किया है. जिसमें लिखा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल चन्दौली जायेगा. संदेश में आगे लिखा है कि 'समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, फ्रंट संगठनों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता 5 दिसम्बर 2021 को अपनी छः सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देने के लिए कार्यक्रम स्थल चहनिया पर इकट्ठा हुए. तभी क्षेत्राधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए निहत्थे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. जिससे समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं को गम्भीर चोटें आयीं. इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना की जांच एवं लाठीचार्ज में घायल लोगों से मिलने के लिए समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल 12 दिसम्बर 2021 को जनपद चन्दौली पहुंचेगा.'

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में राम गोविन्द चौधरी नेता प्रतिपक्ष विधान सभा, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटेल तथा विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा, जिलाध्यक्ष सत्य नरायन राजभर, प्रमुख महासचिव राजनारायण बिन्द शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें-वाह रे चंदौली पुलिस... खादी के आगे नतमस्तक नजर आई खाकी ! जाने क्या है पूरा मामला...


गौरतलब है कि सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस की झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी की खूब किरिकिरी हुई. यहीं नहीं पुलिस ने इस मामले में बलुआ थाने में सकलडीहा विधायक समेत 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

चन्दौलीः बाबा कीनाराम धाम पहुंचे सीएम योगी के कार्यक्रम में 5 दिसम्बर को ज्ञापन देने जा रही समाजवादी पार्टी के नेताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प मामले में अब समावादी पार्टी भी जांच करने का निर्णय लिया है. समाजवादी पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में 6 सदस्यीय कमेटी का गठन जमीनी हकीकत जानने के लिए किया है. लेकिन इस घटना के लिए गठित कमेटी पर ही सवाल उठ रहे है. क्योंकि इस जांच कमेटी में चंदौली जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर को शामिल किया है. जिनके नेतृत्व में सपा की स्थानीय टीम सीएम से मिलने जा रही थी और पुलिस से झड़प हो गई.

समाजवादी पार्टी में पार्टी के फेसबुक अकाउंट से घटना के बाबत एक संदेश जारी किया है. जिसमें लिखा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल चन्दौली जायेगा. संदेश में आगे लिखा है कि 'समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, फ्रंट संगठनों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता 5 दिसम्बर 2021 को अपनी छः सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देने के लिए कार्यक्रम स्थल चहनिया पर इकट्ठा हुए. तभी क्षेत्राधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए निहत्थे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. जिससे समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं को गम्भीर चोटें आयीं. इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना की जांच एवं लाठीचार्ज में घायल लोगों से मिलने के लिए समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल 12 दिसम्बर 2021 को जनपद चन्दौली पहुंचेगा.'

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में राम गोविन्द चौधरी नेता प्रतिपक्ष विधान सभा, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटेल तथा विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा, जिलाध्यक्ष सत्य नरायन राजभर, प्रमुख महासचिव राजनारायण बिन्द शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें-वाह रे चंदौली पुलिस... खादी के आगे नतमस्तक नजर आई खाकी ! जाने क्या है पूरा मामला...


गौरतलब है कि सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस की झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी की खूब किरिकिरी हुई. यहीं नहीं पुलिस ने इस मामले में बलुआ थाने में सकलडीहा विधायक समेत 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

Last Updated : Dec 10, 2021, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.