ETV Bharat / state

Chandauli News: शिव बारात में समाजवादी पार्टी का बज रहा था गाना, युवक ने किया विरोध तो लोगों ने कर दी पिटाई

चन्दौली में शिव बारात निकालने के दौरान बवाल हो गया. शिव बारात में समाजवादी पार्टी का गाना बज रहा था, जिसका विरोध करने पर लोगों ने 3 युवकों को पीट दिया. इसमें एक की हालत गंभीर है. उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

Chandauli News
Chandauli News
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 1:49 PM IST

शिव बारात में समाजवादी पार्टी का बजता गाना.

चन्दौलीः जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तेनुवट गांव में शव बारात के दौरान बवाल हो गया. शिव बारात चतुर्भुजपुर स्थित बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर पर जा रही थी. आरोप है कि इस दौरान में डीजे पर समाजवादी पार्टी और कुछ अन्य फुहड़ गाने बजाए जा रहे थे. जिसे रोकने गए तीन लोगों की शिव बारात में शामिल नशे में धुत लोगों ने पिटाई कर दी. इस दौरान पुलिस ने बीच बचाव कर सबको अलग किया और घायलों को सीएचसी पहुंचाया. इसमें एक की हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

घटना की जानकारी देते एसपी अंकुर अग्रवाल

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ ट्रस्ट से संबद्ध बाबा कालेश्वर धाम के लिए शनिवार की शाम शिव बारात निकाली गई थी. बारात में कुछ लोग समाजवादी पार्टी और कुछ अन्य फूहड़ गीत बजा कर डांस करने लगे. तेनुवट गांव के देवाशीष पांडेय को यह अच्छा नहीं लगा. उसने गाना बदलने को कहा, इसको लेकर विवाद शुरू हो गया. बात बढ़ी तो शिव बरात में नशे में शामिल लोगो ने देवाशीष पांडेय समेत अन्य लोगों की पिटाई कर दी. इस दौरान शिव बारात का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें भारी भीड़ दिख रही है. वहीं, इस वीडियों में समाजवादी पार्टी के गाने पर शिव बारात में शामिल लोग जमकर नाचते हुए दिख रहे है.

मारपीट होता देख मौके पर मौजूद पुलिस ने बचाव करते हुए सभी को अलग किया. साथ ही घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने देवाशीष पांडेय की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया. देवाशीष पांडेय को सिर में चोट लगी है, जिसे अचेत अवस्था में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

इस बाबत एसपी चन्दौली अंकुर अग्रवाल ने बयान जारी कर बताया की शनिवार की देर शाम शिव बारात महाकालेश्वर मंदिर जा रही थी. इस दौरान शिव बारात में एक युवक के देवाशीष पांडेय के साथ दो दिन लड़को द्वारा मारपीट की गई है. जिसमें लल्लू यादव व रवि शामिल है. देवाशीष पांडेय शिव बारात में शामिल होना चाहते थे. लेकिन उन्हें रोकते हुए जाती भावना को देखते हुए उनके साथ मारपीट की ओर गई है.आरोपियों पर गंभीर धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही गिरफ्तारी के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है.



एसपी चन्दौली अंकुर अग्रवाल ने बयान जारी कर बताया की ...

शनिवार की देर शाम शिव बारात महाकालेश्वर मंदिर जा रही थी. इस दौरान शिव बारात में देवाशीष पांडेय से दो लड़को ने मारपीट की है. जिसमें लल्लू यादव व रवि शामिल है. देवाशीष पांडेय शिव बारात में शामिल होना चाहते थे. लेकिन उन्हें रोकते हुए जाती भावना को देखते हुए उनके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. परिजनों की तहरीर पर सकलडीहा थाने में दो तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें गठित की गई है.

ये भी पढ़ेंः Accident in Lucknow : शादी समारोह से लौट रही बोलेरो पुल से गिरी, तीन की मौत

शिव बारात में समाजवादी पार्टी का बजता गाना.

चन्दौलीः जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तेनुवट गांव में शव बारात के दौरान बवाल हो गया. शिव बारात चतुर्भुजपुर स्थित बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर पर जा रही थी. आरोप है कि इस दौरान में डीजे पर समाजवादी पार्टी और कुछ अन्य फुहड़ गाने बजाए जा रहे थे. जिसे रोकने गए तीन लोगों की शिव बारात में शामिल नशे में धुत लोगों ने पिटाई कर दी. इस दौरान पुलिस ने बीच बचाव कर सबको अलग किया और घायलों को सीएचसी पहुंचाया. इसमें एक की हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

घटना की जानकारी देते एसपी अंकुर अग्रवाल

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ ट्रस्ट से संबद्ध बाबा कालेश्वर धाम के लिए शनिवार की शाम शिव बारात निकाली गई थी. बारात में कुछ लोग समाजवादी पार्टी और कुछ अन्य फूहड़ गीत बजा कर डांस करने लगे. तेनुवट गांव के देवाशीष पांडेय को यह अच्छा नहीं लगा. उसने गाना बदलने को कहा, इसको लेकर विवाद शुरू हो गया. बात बढ़ी तो शिव बरात में नशे में शामिल लोगो ने देवाशीष पांडेय समेत अन्य लोगों की पिटाई कर दी. इस दौरान शिव बारात का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें भारी भीड़ दिख रही है. वहीं, इस वीडियों में समाजवादी पार्टी के गाने पर शिव बारात में शामिल लोग जमकर नाचते हुए दिख रहे है.

मारपीट होता देख मौके पर मौजूद पुलिस ने बचाव करते हुए सभी को अलग किया. साथ ही घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने देवाशीष पांडेय की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया. देवाशीष पांडेय को सिर में चोट लगी है, जिसे अचेत अवस्था में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

इस बाबत एसपी चन्दौली अंकुर अग्रवाल ने बयान जारी कर बताया की शनिवार की देर शाम शिव बारात महाकालेश्वर मंदिर जा रही थी. इस दौरान शिव बारात में एक युवक के देवाशीष पांडेय के साथ दो दिन लड़को द्वारा मारपीट की गई है. जिसमें लल्लू यादव व रवि शामिल है. देवाशीष पांडेय शिव बारात में शामिल होना चाहते थे. लेकिन उन्हें रोकते हुए जाती भावना को देखते हुए उनके साथ मारपीट की ओर गई है.आरोपियों पर गंभीर धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही गिरफ्तारी के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है.



एसपी चन्दौली अंकुर अग्रवाल ने बयान जारी कर बताया की ...

शनिवार की देर शाम शिव बारात महाकालेश्वर मंदिर जा रही थी. इस दौरान शिव बारात में देवाशीष पांडेय से दो लड़को ने मारपीट की है. जिसमें लल्लू यादव व रवि शामिल है. देवाशीष पांडेय शिव बारात में शामिल होना चाहते थे. लेकिन उन्हें रोकते हुए जाती भावना को देखते हुए उनके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. परिजनों की तहरीर पर सकलडीहा थाने में दो तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें गठित की गई है.

ये भी पढ़ेंः Accident in Lucknow : शादी समारोह से लौट रही बोलेरो पुल से गिरी, तीन की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.