ETV Bharat / state

चंदौली: आवास बनाने से रोकने पर वनवासियों का बवाल, भाग खड़े हुए वनकर्मी - चकरघट्टा थाना क्षेत्र

यूपी के चंदौली में आवास बनाने से रोकने पर वनवासियों ने बवाल कर दिया. जिससे वहां मौजूद वनकर्मी भाग खड़े हुए. बाद में जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.

आवास बनाने से रोकने पर वनवासियों का बवाल
आवास बनाने से रोकने पर वनवासियों का बवाल
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 5:47 AM IST

चंदौली: जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र में आवास निर्माण कार्य रोके जाने से नाराज वनवासियों ने बुधवार की शाम गंगापुर वन चौकी का घेराव किया. इस दौरान वनवासी महिलाओं ने चौकी पर तोड़-फोड़ भी की. जिसमें वहां खड़ी बाइकें क्षतिग्रस्त हो गयी. इस दौरान वहां तैनात वन कर्मी भाग निकले. जिसके बाद सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर बुझाकर शांत कराया.

निर्माण रोके जाने से नाराज हो गए वनवासी
दरअसल, राजस्व विभाग ने नापी के दौरान वन विभाग की जमीन वनवासियों को आवंटित कर दी थी. बुधवार को इस दमीन पर मुख्यमंत्री आवास निर्माण के लिए सामग्री गिराई जा रही थी. इसी बीच वनविभाग ने वनवासियों को मुख्यमंत्री आवास निर्माण कराने से रोक दिया. इसी बात पर नाराज वनवासियों ने जमकर बवाल किया. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आवास निर्माण का काम रोका गया तो वह उग्र होकर आंदोलन करेंगे.

40 भूमिहीनों को मिला है आवास
बता दें कि ग्राम पंचायत गंगापुर में 40 भूमिहीन वनवासियों का मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत किया गया है. अधिकांश लाभार्थियों के खाते में पहली किश्त भी आ चुकी है. विगत दिनों डीएम ने वनवासियों के आवास निर्माण के लिए ग्राम सभा की जमीन आवंटित करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद नौगढ़ तहसीलदार लेखपालों के साथ पहुंचे और ग्राम सभा की जमीन की नापी कर जमीन आवंटित कर दी.

राजस्व विभाग ने आवंटित की थी जमीन
राजस्व विभाग की ओर से जमीन आवंटित होने के बाद वनवासी मुख्यमंत्री आवास का निर्माण कराने के लिए बिल्डिंग मटेरियल मसलन गिट्टी और बालू गिराने जा रहे थे कि वनकर्मी धमक पड़े और ऐसा करने से मना कर दिया. इस बात से नाराज वनवासी महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया, जिससे वहां तैनात वन दरोगा भाग खड़े हुए. वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान की सूचना के बाद चकरघट्टा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से मामले को संभाला.

चंदौली: जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र में आवास निर्माण कार्य रोके जाने से नाराज वनवासियों ने बुधवार की शाम गंगापुर वन चौकी का घेराव किया. इस दौरान वनवासी महिलाओं ने चौकी पर तोड़-फोड़ भी की. जिसमें वहां खड़ी बाइकें क्षतिग्रस्त हो गयी. इस दौरान वहां तैनात वन कर्मी भाग निकले. जिसके बाद सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर बुझाकर शांत कराया.

निर्माण रोके जाने से नाराज हो गए वनवासी
दरअसल, राजस्व विभाग ने नापी के दौरान वन विभाग की जमीन वनवासियों को आवंटित कर दी थी. बुधवार को इस दमीन पर मुख्यमंत्री आवास निर्माण के लिए सामग्री गिराई जा रही थी. इसी बीच वनविभाग ने वनवासियों को मुख्यमंत्री आवास निर्माण कराने से रोक दिया. इसी बात पर नाराज वनवासियों ने जमकर बवाल किया. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आवास निर्माण का काम रोका गया तो वह उग्र होकर आंदोलन करेंगे.

40 भूमिहीनों को मिला है आवास
बता दें कि ग्राम पंचायत गंगापुर में 40 भूमिहीन वनवासियों का मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत किया गया है. अधिकांश लाभार्थियों के खाते में पहली किश्त भी आ चुकी है. विगत दिनों डीएम ने वनवासियों के आवास निर्माण के लिए ग्राम सभा की जमीन आवंटित करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद नौगढ़ तहसीलदार लेखपालों के साथ पहुंचे और ग्राम सभा की जमीन की नापी कर जमीन आवंटित कर दी.

राजस्व विभाग ने आवंटित की थी जमीन
राजस्व विभाग की ओर से जमीन आवंटित होने के बाद वनवासी मुख्यमंत्री आवास का निर्माण कराने के लिए बिल्डिंग मटेरियल मसलन गिट्टी और बालू गिराने जा रहे थे कि वनकर्मी धमक पड़े और ऐसा करने से मना कर दिया. इस बात से नाराज वनवासी महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया, जिससे वहां तैनात वन दरोगा भाग खड़े हुए. वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान की सूचना के बाद चकरघट्टा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से मामले को संभाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.