चंदौली: कोविड 19 की महामारी देखते हुए पूरा देश लॉक डाउन है, लेकिन बावजूद इसके कोरोना के खतरे से अंजान बने लोग लापरवाही बरत रहे हैं और बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ आरपीएफ डीडीयू ने अभियान चलाया है. इसी क्रम में एक युवक को कंधे पर साइकिल उठानी पड़ी. यह साइकिल सवार युवक डीडीयू जंक्शन परिसर में अनावश्यक घूम रहा था. आरपीएफ के जवानों ने पहले उसे समझाया और लाकडाउन तोड़ने के एवज में कंधे पर साइकिल उठाने की सजा दी. कंधे पर साइकिल उठाकर यह युवक तकरीबन 200 मीटर चलकर रेलवे कैम्पस से बाहर गया.
पढ़ें पूरा मामला
कोरोना वायरस से अकेले भारत मे ही 1500 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके है. ऐसे में कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन की घोषणा की गई है, ताकि लोग घरों से अनावश्यक बाहर न निकलें, जिससे इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके, लेकिन बावजूद इसके कुछ शरारती तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के उद्देश्य से आरपीएफ डीडीयू में अनोखी पहल करते हुए एक शख्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई या सख्ती के बजाय उसको कंधे पर साइकिल उठवाकर पैदल चलवाया, ताकि उन्हें कोरोना की गंभीरता का अंदाजा हो सके, साथ ही वह ऐसी गलती को न दोहराए.