ETV Bharat / state

दबंगों ने शराब व्यवसायी से लाखों रूपये लूटे - चंदौली ताजा खबर

शराब कारोबारी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने करीब 5 लाख रूपये लूट लिये. अलीनगर थाना पुलिस टीम सर्च अभियान चलाकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. दबंगों ने अलीनगर थाना क्षेत्र के खर्रा गांव के पास शराब व्यवसायी से रूपयों से भरा बैग धमका कर छीन लिया था.

etv bharat
5 लाख की लूट,
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 9:00 AM IST

चंदौली: जनपद में दबंग खुलेआम लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अलीनगर थाना क्षेत्र में तीन अज्ञात बदमाशों ने शराब कारोबारी के सेल्समैन को धमका कर करीब 5 लाख रूपये लूट ले गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. पुलिस अपने साथ कारोबारी और सेल्समैन को लेकर आरोपियों तलाश कर रही है. लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं, शराब कारोबारी लक्ष्मण जायसवाल मुगलसराय के बीजेपी विधायक के करीबी बताए जा रहे हैं.


अलीनगर थाना क्षेत्र के खर्रा गांव में दबंगों की गुंडागर्दी सरेआम चल रही है. एक शराब व्यवसायी से तीन अज्ञात बदमाशों ने करीब 5 लाख रूपये लूट लिये. पीड़ित मुगलसराय निवासी लक्ष्मण जायसवाल शराब का कारोबार करते हैं. गाजीपुर जनपद स्थित टेढवा व सैदपुर और चंदौली की टांडाकला व मारुफपुर में शराब की दुकानें हैं. इन दुकानों से सेल्समैन बिक्री के करीब 4 लाख 80 हजार रूपये लेकर बाइक से मथेला रजवाहा से भूपौली दुकान पर जा रहा था. वहीं, बाइक सवार 3 युवक सेल्समैन का पीछा कर रहे थे.

दुष्कर्म के आरोपी के घर बुलडोजर पुलिस लेकर पहुंची, जानें फिर क्या हुआ?

सेल्समैन खर्रा गांव के पास पहुंचा तो पीछा कर रहे बाइक सवार तीन युवकों ने उसका रास्ता रोका रोक लिया. उसके बाद सेल्समैन को धमका कर रुपयों से भरा बैग छीन लिया. साथ ही दबंगों ने सेल्समैन की बाइक की चाबी और मोबाइल फेंक कर फरार हो गए. उसके बाद सेल्समैन ने घटना की जानकारी दुकान मालिक लक्ष्मण को दी. वहीं, इस घटना की सूचना पीड़ित लक्ष्मण जायसवाल ने तुरंत पुलिस को दी.

लूट की शिकायत पर एसओजी, क्राइम ब्रांच समेत अलीनगर, बलुआ, मुगलसराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने चारों ओर नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुट गई. लेकिन अभी तक एक भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. अलीनगर थाना क्षेत्र प्रभारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि लूट के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें सर्च अभियान में जुट गई है. जल्द ही इन तीनों लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली: जनपद में दबंग खुलेआम लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अलीनगर थाना क्षेत्र में तीन अज्ञात बदमाशों ने शराब कारोबारी के सेल्समैन को धमका कर करीब 5 लाख रूपये लूट ले गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. पुलिस अपने साथ कारोबारी और सेल्समैन को लेकर आरोपियों तलाश कर रही है. लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं, शराब कारोबारी लक्ष्मण जायसवाल मुगलसराय के बीजेपी विधायक के करीबी बताए जा रहे हैं.


अलीनगर थाना क्षेत्र के खर्रा गांव में दबंगों की गुंडागर्दी सरेआम चल रही है. एक शराब व्यवसायी से तीन अज्ञात बदमाशों ने करीब 5 लाख रूपये लूट लिये. पीड़ित मुगलसराय निवासी लक्ष्मण जायसवाल शराब का कारोबार करते हैं. गाजीपुर जनपद स्थित टेढवा व सैदपुर और चंदौली की टांडाकला व मारुफपुर में शराब की दुकानें हैं. इन दुकानों से सेल्समैन बिक्री के करीब 4 लाख 80 हजार रूपये लेकर बाइक से मथेला रजवाहा से भूपौली दुकान पर जा रहा था. वहीं, बाइक सवार 3 युवक सेल्समैन का पीछा कर रहे थे.

दुष्कर्म के आरोपी के घर बुलडोजर पुलिस लेकर पहुंची, जानें फिर क्या हुआ?

सेल्समैन खर्रा गांव के पास पहुंचा तो पीछा कर रहे बाइक सवार तीन युवकों ने उसका रास्ता रोका रोक लिया. उसके बाद सेल्समैन को धमका कर रुपयों से भरा बैग छीन लिया. साथ ही दबंगों ने सेल्समैन की बाइक की चाबी और मोबाइल फेंक कर फरार हो गए. उसके बाद सेल्समैन ने घटना की जानकारी दुकान मालिक लक्ष्मण को दी. वहीं, इस घटना की सूचना पीड़ित लक्ष्मण जायसवाल ने तुरंत पुलिस को दी.

लूट की शिकायत पर एसओजी, क्राइम ब्रांच समेत अलीनगर, बलुआ, मुगलसराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने चारों ओर नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुट गई. लेकिन अभी तक एक भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. अलीनगर थाना क्षेत्र प्रभारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि लूट के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें सर्च अभियान में जुट गई है. जल्द ही इन तीनों लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.